स्थानीय उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए बन रही है नई योजना- गडकरी

New plan is being made to increase export of local products- Gadkari
स्थानीय उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए बन रही है नई योजना- गडकरी
स्थानीय उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए बन रही है नई योजना- गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश से जिन चीजों को निर्यात किया जा रहा है उनका निर्यात बढाने के लिए नई तकनीक लाकर उसका प्रशिक्षण देने की केन्द्र सरकार योजना बना रही है। इस योजना के तहत कर में छूट देने का भी विचार किया जा रहा है ताकि निर्यात में वृद्धि और नए रोजगार का सृजन हो सके। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में कौशल विकास योजना के तहत रोजगार के नए अवसर सृजित होने की मौजूदा स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होने पुराने काल में हमारे यहां चाइना से अगरबत्ती आती थी। इससे लोगों का रोजगार छीना गया था। इतना ही नही आइसक्रीम खाने का चम्मच भी चाइना से आ रहा था, लेकिन सरकार ने चाइना से आए हुए सभी बैम्बू प्रोड्क्ट्स पर 30 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी है। 4000 करोड़ रुपये का आयात रुक गया है। इसके कारण अब करीब 25 लाख महिलाओं और पुरुषों को रोजगार मिला है। इसलिए सरकार ने तय किया है कि जो चीजें हम निर्यात करते है, उनका निर्यात बढाने के लिए नई तकनीक लाकर ट्रेनिंग देने की योजना बना रहे है।   

गडकरी ने कहा कि जो चीजे हम आयात कर रहे है उसे कैसे कम करें इसको लेकर भी अध्ययन किया जा रहा है। वाणिज्य सचिव और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के दो संयुक्त सचिव की एक कमेटी बनाई गई है जो इम्पोर्ट सब्सिट्यूट इकोनॉमी और एक्सपोर्ट ओरिएंटेड इकोनॉमी पर अध्ययन कर रही है। उन्होने कहा कि दोनों से रोजगार की क्षमता बढेगी। हनी उद्योग का उदाहरण देते हुए उन्होने बताया कि सरकार ने हनी का बजट अभी दस गुना बढ़ा दिया है। उन्होने बताया कि हनी को लेकर नया प्रयोग करने जा रहे है वह यह कि हनी का क्यूब बनाएंगे। आने वाले दो-तीन महीने में खादी ग्रामोद्योग इसे लांच करने जा रहा है।


 

Created On :   28 Nov 2019 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story