अगले दो-तीन दिन रहेगी रेमडेसिविर इजेक्शन की किल्लत, जल्द दूर होगी कमी- टोल फ्री नंबर जारी

Next two-three days there will be a shortage of Remedesvir ejection
अगले दो-तीन दिन रहेगी रेमडेसिविर इजेक्शन की किल्लत, जल्द दूर होगी कमी- टोल फ्री नंबर जारी
अगले दो-तीन दिन रहेगी रेमडेसिविर इजेक्शन की किल्लत, जल्द दूर होगी कमी- टोल फ्री नंबर जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के  खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने कहा है कि महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिन तक रेमडेसिविर इंजेक्शन की 12 से 15 हजार खुराक की कमी रहेगी। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के इलाज में होता है। उन्होंने कहा कि दवा कंपनियों ने रेमडेसिविर के उत्पादन में वृद्धि की है लेकिन नयी खेप के बाजार तक पहुंचने में समय लगेगा। शिंगणे ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि  रेमडेसिविर इंजेक्शन उत्पादित करने वाली कंपनियों ने अपना उत्पादन बढ़ा दिया है लेकिन बाजार तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा। अगर हम 10 से 12 प्रतिशत की किल्लत पर विचार करें तो महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिन तक 12 से 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खुराक की कमी बनी रहेगी। कंपनियों को इंजेक्शन की आपूर्ति में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए एफडीए मंत्री ने कहा कि  रेमडेसिविर निर्माता कंपनियों के प्रमुखों ने 15 दिन पहले करीब 50 हजार खुराक की आपूर्ति करने का भरोसा दिया था लेकिन 15 अप्रैल तक इन कंपनियों ने राज्य को केवल 37 से 39 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खुराक मुहैया कराई।

मंत्री ने कहा कि आज मैंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रेमडेसिविर इंजेक्शन निर्माता कुछ कंपनियों के सीईओ और एमडी के साथ बैठक की। इन कंपनियों ने अब 19 अप्रैल से आपूर्ति सुचारू करने का भरोसा दिया है। शिंगणे ने कहा कि विदेश भेजने के लिए तैयार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप महाराष्ट्र को भी उपलब्ध हो रही है। कुछ कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुझसे मुलाकात की और इस खेप की महाराष्ट्र में बिक्री की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निर्यात के लिए तैयार खेप को भी राज्य में बेचने (निर्यात प्रतिबंध के बाद)की अनुमति देने के लिए आदेश जारी किया है। मुझे नहीं पता कि ऐसी कितनी खेप कंपनियों के पास है। 

रेमडिसिविर खरीद के लिए टोल फ्री नंबर

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले रेमडिसिवर इंजेक्शन का जिलाधिकारियों व ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है। सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800222365 जारी करते हुए नागरिकों से स्थानीय क्षेत्र के ड्रग इंस्पेक्टर से संपर्क कर रेमडिसिविर की खरीद करने का आग्रह किया है।
 

Created On :   16 April 2021 3:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story