अगले हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव की मोदी, शाह, पवार और सोनिया से होगी मुलाकात

Next week Chief Minister Uddhav will meet Modi-Shah and Sonia
अगले हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव की मोदी, शाह, पवार और सोनिया से होगी मुलाकात
अगले हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव की मोदी, शाह, पवार और सोनिया से होगी मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अगले सप्ताह दिल्ली के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरे में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा सुप्रीमों शरद पवार से सौजन्य मुलाकात करेंगे। शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र संपन्न होने (13 दिसंबर) के पहले उद्धव ठाकरे की दिल्ली आने की योजना बन रही है। इस क्रम में 9 या फिर 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री के दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उद्धव की यह पहली दिल्ली यात्रा होगी। लिहाजा शिवसेना के सांसदों में इस यात्रा को लेकर विशेष उत्साह है। सूत्र बताते हैं कि उद्धव ठाकरे अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से सौजन्य भेंट करेंगे। महाराष्ट्र में अचानक बने शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के मद्देनजर यह पहला मौका होगा जब उद्धव की सोनिया गांधी से मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री दिल्ली में शरद पवार से भी मिलेंगे। माना जा रहा है कि सोनिया व पवार के साथ मुख्यमंत्री की मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार, समन्वय समिति का गठन सहित अन्य मसलों पर बातचीत होगी। विशेष यह कि अगले हफ्ते सोनिया गांधी और शरद पवार का जन्मदिन भी है।  

गृह मंत्रालय को लेकर राकांपा व शिवसेना के बीच मतभेद 

सरकार गठन के छह दिन बाद भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने छह मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं कर पाए हैं। इस बीच गृह मंत्रालय को लेकर राकांपा और शिवसेना के बीच मतभेद की खबर सामने आ रही है। सरकार गठन के समय राकांपा के खाते में वित्त व गृह जैसा अहम मंत्रालय जाना तय माना जा रहा था। परंतु गृह मंत्रालय को लेकर अब शिवसेना की दिलचस्पी भी सामने आ रही है। शिवसेना के एक नेता ने यहां कहा कि इस बात की संभावना प्रबल है कि मुख्यमंत्री ठाकरे गृह मंत्रालय भी अपने पास रखें। उक्त नेता ने यह भी बताया कि शहरी विकास मंत्रालय भी शिवसेना के पास ही रहेगा। 


 

Created On :   3 Dec 2019 4:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story