आरोपियों को फंडिंग करनेवालों की धर-पकड़ में जुटी एनआईए, खंगाला जा रहा है रिकार्ड 

NIA is trying to nab those who fund the accused, records are being scrutinized
आरोपियों को फंडिंग करनेवालों की धर-पकड़ में जुटी एनआईए, खंगाला जा रहा है रिकार्ड 
कोल्हे हत्याकांड में बड़ा खुलासा आरोपियों को फंडिंग करनेवालों की धर-पकड़ में जुटी एनआईए, खंगाला जा रहा है रिकार्ड 

डिजिटल डेस्क, अमरावती. कोल्हे हत्याकांड को लेकर एक बार फिर एनआईए की टीम ने आरोपियों की आर्थिक सहायता करनेवालों की धर-पकड़ शुरू कर दी। रविवार को इस मामले में वसूली करनेवालों के पुराने रिकार्ड खंगालते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक हत्याकांड के लिए वसूली करनेवालों के तार कुछ धन्ना सेठों से जुड़ रहे हैं। 

NIA detains 2 suspects in Umesh Kolhe murder case

अवैध गुटखा व्यवसाय की आड़ में करोड़ों-अरबों रुपए की संपत्ति जमा कर शहर समेत विदर्भ के कई संगठनों को फंडिंग की जा रही हैै। इसी कड़ी में हत्याकांड के बाद भी बड़े पैमाने पर आर्थिक व्यवहार किए गए थे, जिसमें संबंधित गुटखा व्यवसायी का नाम जुड़ रहा है। जिसे लेकर अधिकतर सबूत एनआईए ने इकट्ठा कर लिए हैं। खबर है कि एनआईए के तीन अधिकारी बडनेरा के कुछ इलाकों में बेहद गोपनीय तरीके से जांच कर रहे हैं। 

umesh kolhe: Amravati killing: NIA registers FIR, calls Umesh Kolhe's murder  a terror act - The Economic Times Video | ET Now

इसके अलावा जानकारी यह भी है कि गुटखा व्यापारी के करीबी रहनेवाले अंबागेट के दो व्यक्ति भी रडार पर हैं, जो यहां से वहां आर्थिक लेनदेन में मुख्य भूमिका निभाते रहे हैं। फिलहाल एनआईए एक आरोपी को अपने साथ अमरावती लायी है। जिससे संबंधित ठिकानों की जानकारी मिली है। 

whatsapp voice and video call waiting feature available in android :  WhatsApp के नए फीचर में वाइस और वीडियो कॉल वेटिंग जुड़ा

अवैध कारोबार वाले अपराधियों को कर रहे थे फंडिंग 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब एनआईए के रडार पर अवैध धंधेे से जुड़े व्यापारी बताए जा रहे हैं, लेकिन जांच में कई बड़े चौकानेवाले खुलासे हो रहे हैं। अवैध गुटखा व्यापारी कुछ संवेदनशील संगठनों को फंडिंग कर रहा था। साथ ही उसने कई अपराधियों के साथ भी आर्थिक व्यवहार किया है।   

You may record WhatsApp Call, here is trick | WhatsApp कॉल भी हो सकती है  रिकॉर्ड, बस अपनाएं ये छोटी सी Trick | Hindi News, टेक

दिग्गज लोगों के नाम 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉल डिटेल के साथ-साथ संबंधित व्यापारी और फंडिंग मुखिया अधिकतर वॉटस एप कॉल पर लोगों के संपर्क में रहता था, लेकिन कुछ लोगों ने वॉटस एप कॉल रिकॉर्डिंग कर अपने मोबाइल में रखी थी। जिसमें कुछ रेिकार्डिंग आरोपियों के मोबाइल में थी और कुछ जिन लोगों ने व्यापारियों को हत्याकांड के पहले धमकी दी थी, उनके मोबाइल से बरामद की गई है। डेढ़ हजार से अधिक वॉटस एप कॉल रिकॉर्डिंग एनआईए के हाथ लगी है, मामले में कई और बड़े खुलासे होने के उम्मीद जताई जा रही है।

Created On :   21 Aug 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story