- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- आरोपियों को फंडिंग करनेवालों की...
आरोपियों को फंडिंग करनेवालों की धर-पकड़ में जुटी एनआईए, खंगाला जा रहा है रिकार्ड

डिजिटल डेस्क, अमरावती. कोल्हे हत्याकांड को लेकर एक बार फिर एनआईए की टीम ने आरोपियों की आर्थिक सहायता करनेवालों की धर-पकड़ शुरू कर दी। रविवार को इस मामले में वसूली करनेवालों के पुराने रिकार्ड खंगालते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक हत्याकांड के लिए वसूली करनेवालों के तार कुछ धन्ना सेठों से जुड़ रहे हैं।
अवैध गुटखा व्यवसाय की आड़ में करोड़ों-अरबों रुपए की संपत्ति जमा कर शहर समेत विदर्भ के कई संगठनों को फंडिंग की जा रही हैै। इसी कड़ी में हत्याकांड के बाद भी बड़े पैमाने पर आर्थिक व्यवहार किए गए थे, जिसमें संबंधित गुटखा व्यवसायी का नाम जुड़ रहा है। जिसे लेकर अधिकतर सबूत एनआईए ने इकट्ठा कर लिए हैं। खबर है कि एनआईए के तीन अधिकारी बडनेरा के कुछ इलाकों में बेहद गोपनीय तरीके से जांच कर रहे हैं।
इसके अलावा जानकारी यह भी है कि गुटखा व्यापारी के करीबी रहनेवाले अंबागेट के दो व्यक्ति भी रडार पर हैं, जो यहां से वहां आर्थिक लेनदेन में मुख्य भूमिका निभाते रहे हैं। फिलहाल एनआईए एक आरोपी को अपने साथ अमरावती लायी है। जिससे संबंधित ठिकानों की जानकारी मिली है।
अवैध कारोबार वाले अपराधियों को कर रहे थे फंडिंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब एनआईए के रडार पर अवैध धंधेे से जुड़े व्यापारी बताए जा रहे हैं, लेकिन जांच में कई बड़े चौकानेवाले खुलासे हो रहे हैं। अवैध गुटखा व्यापारी कुछ संवेदनशील संगठनों को फंडिंग कर रहा था। साथ ही उसने कई अपराधियों के साथ भी आर्थिक व्यवहार किया है।
दिग्गज लोगों के नाम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉल डिटेल के साथ-साथ संबंधित व्यापारी और फंडिंग मुखिया अधिकतर वॉटस एप कॉल पर लोगों के संपर्क में रहता था, लेकिन कुछ लोगों ने वॉटस एप कॉल रिकॉर्डिंग कर अपने मोबाइल में रखी थी। जिसमें कुछ रेिकार्डिंग आरोपियों के मोबाइल में थी और कुछ जिन लोगों ने व्यापारियों को हत्याकांड के पहले धमकी दी थी, उनके मोबाइल से बरामद की गई है। डेढ़ हजार से अधिक वॉटस एप कॉल रिकॉर्डिंग एनआईए के हाथ लगी है, मामले में कई और बड़े खुलासे होने के उम्मीद जताई जा रही है।
Created On :   21 Aug 2022 9:01 PM IST