एनआईए ने विल्सन की याचिका का किया विरोध

NIA opposes Wilsons petition
एनआईए ने विल्सन की याचिका का किया विरोध
एनआईए ने विल्सन की याचिका का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी रोना विल्सन की ओर से दायर की गई याचिका विरोध किया है। विल्सन ने अपनी याचिका में इस मामले को लेकर एनआईए द्वारा दायर किए गए आरोपपत्र को रद्द करने की मांग की है। जिसका एनआईए ने हलफनामा दायर कर विरोध किया है। 

याचिका में  विल्सन ने आरोपत्र को रद्द करने के लिए यूएसए की एक फोरेंसिक फर्म की रिपोर्ट के आधार  बनाया है। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ने दावा किया है कि सायबर हमलावर ने उसके कंप्यूटर के साथ छेड़छाड़ की है। हलफनामे में एनआईए के पुलिस अधीक्षक ने ने कहा है कि नियमानुसार जिन दस्तावेजों को आरोपपत्र का हिस्सा नहीं बनाया गया है। उनका इस्तेमाल मुकदमे को लेकर नहीं किया जा सकता है। इस लिहाज से आरोपी ने अमेरिका के फोरेंसिक फर्म की जिस रिपोर्ट को आधार बनाया है। उस पर विचार नहीं किया जा सकता हैं। 
 

Created On :   30 April 2021 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story