मौलवी मुस्तीक को धामणगांव रेलवे लेकर पहुंचा एनआईए का दल, हुई थी हमलावरों से डीलिंग

NIA team reached Dhamangaon Railway with Maulvi Mustique, dealt with the attackers
मौलवी मुस्तीक को धामणगांव रेलवे लेकर पहुंचा एनआईए का दल, हुई थी हमलावरों से डीलिंग
कोल्हे हत्याकांड मौलवी मुस्तीक को धामणगांव रेलवे लेकर पहुंचा एनआईए का दल, हुई थी हमलावरों से डीलिंग

डिजिटल डेस्क, अमरावती. कोल्हे हत्याकांड के मामले में दो माह से एनआईए लगातार नए-नए खुलासे कर रही है। मामले में गिरफ्तार मौलवी मुस्तीक को एनआईए का दल शुक्रवार की दोपहर अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे लेकर पहुंचा। जहां हमलावरों से की गई डीलिंग को लेकर उस जगह पर आरोपी से बतौर सीन रिक्रिएट करवाकर घटनाक्रम को समझा। कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्मित होती देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। नूपुर शर्मा के समर्थन में उमेश कोल्हे द्वारा पोस्ट करने पर इतने पूर्व नियोजित तरीके से हत्या की जाएगी यह बात कभी किसी ने सोचा भी नहीं था, लेकिन 21 जून के बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो समूचे देश में हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जांच की कमान संभालते ही शहर के विभिन्न इलाकों में संदिग्धों से कड़ी पूछताछ कर छापेमारी की। जिसमें और भी कई तरह के चौंकानेवाले मामले और हत्या से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू है। अब तक एनआईए ने 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है और कुछ संदिग्ध अभी भी रडार पर हैं। हाल ही में एनआईए ने अमरावती से कोल्हे हत्याकांड के बाद बिरयानी पार्टी का आयोजन करने वाले मौलवी मुस्तीक को भी गिरफ्तार किया था। जिले के धामणगांव रेलवे में शास्त्री चौक पर हर बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। जहां पर विशेष समुदाय के अधिकांश लोग शहर और गांव से इकट्ठा होते हैं। उसी साप्ताहिक बाजार में मौलवी मुस्तीक भी अमरावती से शामिल हुआ था और अन्य हमलावरों से कोल्हे की हत्या को लेकर डीलिंग हुई थी जिसमें और भी कुछ लोगों का समावेश था। गुरुवार को एनआईए का दल मौलवी मुस्तीक को लेकर धामणगांव रेलवे शास्त्री चौक पर दोपहर 3.30 बजे दाखिल हुआ। अारोपी से उस जगह पर सीन रिक्रिएट करवाया गया, लेकिन कुछ समय बाद उस जगह पर तनाव की स्थिति निर्मित होते ही धामणगांव रेलवे पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचा। मौके पर मौजूद एनआईए के 6 से 7 अफसरों ने अपनी पहचान दिखाते ही पुलिस के होश उड़ गए। संपूर्ण जांच के बाद एनआईए का दल आरोपी मौलवी मुस्तीक को लेकर वहां से रवाना हो गया।   

शेख शकील को अमरावती लाकर की घर की तलाशी 

कोल्हे हत्याकांड के लिए बड़े पैमाने पर लाखों रुपए से फंड जमा करने के आरोप में एक सप्ताह पहले ही एनआईए ने शेख शकील को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई थी। मौलवी मुस्तीक के साथ शुक्रवार को शेख शकील को भी अमरावती लाया गया। पश्चात कड़ी सुरक्षा में उसे लालखडी स्थित घर पर ले जाते हुए बारीकी से घर की जांच की गई। एनआईए के हाथ फिर आपत्तिजनक सामग्री हाथ लगी है। दोनों आरोपियों को देर शाम वापस मुंबई ले जाया गया।

Created On :   19 Aug 2022 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story