एनआईए का दल शमीम को लेकर वापस लौटा मुंबई, आपत्तिजनक दस्तावेज और हार्डडिस्क जब्त

NIA team returned to Mumbai with Shamim, incriminating documents and hard disk seized
एनआईए का दल शमीम को लेकर वापस लौटा मुंबई, आपत्तिजनक दस्तावेज और हार्डडिस्क जब्त
कोल्हे हत्याकांड एनआईए का दल शमीम को लेकर वापस लौटा मुंबई, आपत्तिजनक दस्तावेज और हार्डडिस्क जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोल्हे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार शमीम उर्फ शाहीम अहमद को लेकर एनआईए का दल वापस मुंबई लौट गया। इससे पहले दल ने उसके घर की तलाशी ली थी। घर से आपत्तिजनक सामग्री जब्त करते हुए बुधवार की दोपहर एनआईए का दल उसे वापिस मुंबई लेकर लौट गया है। जानकारी के मुताबिक कोल्हे हत्याकांड मामले में एनआईए की जांच बारीकी से शुरू है। जबकि मुख्य तीन हमलावरों में शामिल शमीम उर्फ शाहीम अहमद ने तीन महीने बाद एनआईए के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। रिमांड में रहते हुए मंगलवार को सुबह एक दल शमीम को अमरावती लेकर पहुंचा। घटनास्थल के साथ –साथ शमीम के घर पर दस्तक देते हुए तलाशी ली गई। जानकारी के तहत शमीम के घर से दर्जनों पन्नों की एक आपत्तिजनक फाइल और हार्डडिस्क बरामद हुई है। इसके अलावा शमीम के तीन करीबी से भी एनआईए ने मंगलवार को कड़ी पूछताछ की थी। इनमें से दो आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है। जबकि कोल्हे हत्याकांड की चार्जशीट अदालत में दाखिल करने को लेकर संपूर्ण दस्तावेज तथा सबूत इकट्ठे किए जा चुके हैं। 

विमान के जरिए मुंबई लौटा एनआईए का दल

जानकारी के मुताबिक इसके पहले भी कोल्हे हत्याकांड मामले में 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। जहां सभी आरोपियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मुंबई मार्ग तथा रेलवे के जरिए लाना ले जाना किया जा रहा था। परंतु आरोपियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना भी एनआईए को करना पड़ा। जिसे लेकर बुधवार को एनआईए का दल अमरावती से नागपुर पहुंच विमान के जरिए मुंबई ले जाया गया। 
 

Created On :   6 Oct 2022 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story