नाइट कर्फ्यू : पड़ेगा पुलिसिया कार्रवाई से सामना, 31 दिसंबर की रात के कार्यक्रम रद्द

Night curfew: will face action on 31 December night
नाइट कर्फ्यू : पड़ेगा पुलिसिया कार्रवाई से सामना, 31 दिसंबर की रात के कार्यक्रम रद्द
नाइट कर्फ्यू : पड़ेगा पुलिसिया कार्रवाई से सामना, 31 दिसंबर की रात के कार्यक्रम रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नए कोरोना वायरस की आहट को देखते हुए राज्य सरकार ने नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू का एलान किया है। यह उपराजधानी में भी जारी रहेगा। शहर पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वह बिना कारण घर से रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के दरमियान न निकलें। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी बिना वजह सड़क पर घूमते मिला तो उसके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। शहर में यह नियम 22 दिसंबर की रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू 5 जनवरी 2021 तक चलेगा। मंगलवार को आदेश मिलते ही  शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कर्फ्यू की अवधि में बिना कारण बाहर न निकलने की अपील की है। लोग अचंभित हैं कि जाड़े की इस रात में तो वैसे ही बाहर कोई नहीं निकलता है, फिर इस कर्फ्यू का क्या मतलब।

31 दिसंबर की रात होने वाले सभी कार्यक्रम किए गए रद्द

नाइट कर्फ्यू की घोषणा से शहर में 31 दिसंबर को होनेवाले सभी आयोजन होटल संचालकों ने अपने स्तर पर रद्द कर दिए है। पिछले साल 31 दिसंबर को छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 20 करोड़ के आयोजन हुए थे। लॉकडाउन में सभी सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई थी, लेकिन ‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत सरकार ने शादी-ब्याह और  अन्य आयोजनों के लिए शर्तों पर इजाजत दी थी। नागपुर होटल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिंदरसिंह रेणु ने बताया कि 31 दिसंबर की पार्टी के आयोजन की इजाजत के लिए हम कलेक्टर से मिलने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इस बीच सरकार के आदेश के बाद हमारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। रात 11 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू के चलते शहर के लोग बाहर जाकर भी जश्न नहीं मना पाएंगे। 

धूमधाम से होता था आयोजन

शहर में हर साल बड़े ही धूमधाम से नए साल के जश्न का आयोजन होता था। महीनों पहले से नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस साल सभी की उम्मीदें टूट गईं हैं।

विदेश से आने वाले लोग कंट्रोल रूम को दें जानकारी

यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद नागपुर महानगरपालिका ने भी सुरक्षा की दृष्टि से नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार, विदेश से आने वाले सभी लोगों को अपनी जानकारी नागपुर महानगरपालिका के कंट्रोल रूम को 0712-2567021 और मेल आईडी addlmc-services@gov.in पर देने की अपील की है। कोविड-19 का नया स्ट्रेन यानी नया स्वरूप मौजूदा स्वरूप से 70 प्रतिशत तेजी से संक्रमित कर सकता है। एक मरीज भी जिले मंे आता है तो संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा। इसे रोकने के लिए महानगरपालिका ने अपील के साथ ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किए गए हैं।  इस अनुसार, विदेश से आने वाले नागरिक, यात्री, ट्रैवल एजेंट्स, करंेसी एक्सचेंजर को अपनी जानकारी मनपा कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Created On :   23 Dec 2020 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story