राजेंद्र निंबालकर बने पुणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त

Nimbalkar becomes additional commissioner of Pune Municipal Corporation
राजेंद्र निंबालकर बने पुणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त
राजेंद्र निंबालकर बने पुणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त

डिजिटल डेस्क, पुणे। उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त राजेंद्र निंबालकर का पुणे महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त पद पर तबादला किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए। निंबालकर सहित राज्य के 6 प्रशासनिक अधिकारियों का भी तबादला हुआ है। गौरतलब है कि पुणे मनपा की अतिरिक्त आयुक्त प्रेरणा देशभ्रतार का एक महीने पहले मंत्रालय में तबादला हुआ था। जिस कारण यह पद रिक्त था। इस पद की नियुक्ति को लेकर विविध कयास लगाए जा रहे थे। शुक्रवार को राज्य सरकार ने निंबालकर को पुणे मनपा में भेजने का आदेश जारी किया।

यादव को जबरन छुट्टी
इससे पहले औरंगाबाद में लोगों पर हुई लाठीचार्ज का खामियाजा स्थानीय पुलिस आयुक्त यशस्वी यादव को भुगतना पड़ा । गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष के हंगामें के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में यादव को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने की घोषणा की। इसके अलावा मामले में अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक की समिति द्वारा जांच किए जाने और रिपोर्ट के बाद एक महीने में कार्रवाई की बात भी मुख्यमंत्री ने कही है। तब तक औरंगाबाद पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार आईजी औरंगाबाद के पास रहेगा।

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता ने बिल्डर से मांगा 20 करोड़ का हफ्ता, 1 करोड़ लेते गिरफ्तार

इन मुद्दों पर सदन का ध्यान खींचा
औरंगाबाद की कचरा समस्या और पुलिसवालों द्वारा लोगों से मारपीट पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सदन का ध्यान खींचा गया था। राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा कि औरंगाबाद में पुलिस ने लोगों के साथ दंगाइयों जैसा व्यवहार किया। उन्होंने पुलिस और मनपा दोनों आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सवाल किया कि इतने दिन हो गए इसके बावजूद इस समस्या का हल क्यों नहीं निकला। विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने यादव को निलंबित करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी व्यवस्था से बड़े हो गए हैं।

Created On :   16 March 2018 7:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story