निंबालकर हत्याकांड मामला : सरकारी गवाह को अलग जेल में रखने का आदेश

Nimbalkar murder case: order to keep govt witness in separate jail
निंबालकर हत्याकांड मामला : सरकारी गवाह को अलग जेल में रखने का आदेश
निंबालकर हत्याकांड मामला : सरकारी गवाह को अलग जेल में रखने का आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई सत्र न्यायालय ने कांग्रेस नेता पवनराजे निंबालकर हत्याकांड मामले में सरकारी गवाह बने पारसमल जैन को अलग जेल में रखने व उन्हें आरोपियों के साथ कोर्ट न लाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि जैन को न सिर्फ अलग जेल में रखा जाए बल्कि अलग पुलिस दल के साथ अदालत लाया जाए। जैन ने इस संबंध में कोर्ट में आवेदन किया था। 

अपने आवेदन मे जैन ने कहा था कि उसे अन्य आरोपियों के साथ न लाए जाए। क्योंकि अब वह मामले में सरकारी गवाह हो गया है। इससे उसकी जान को खतरा हो सकता है। जैन के आवेदन को मंजूर करते हुए कोर्ट ने पुलिस को जैन को अलग से कोर्ट लाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व सांसद पद्म सिंह पाटील सहित अन्य लोग इस मामले में आरोपी है। 

 

Created On :   16 Jan 2020 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story