- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सांगली में आत्महत्या नहीं नौ लोगों...
सांगली में आत्महत्या नहीं नौ लोगों की हुई थी हत्या, पुलिस जांच में चौकाने वाला खुलासा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सांगली जिले के मिरज तालुका में स्थित म्हैसाल गांव में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि परिवार ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि खाने में जहर देकर उनकी हत्या की गई थी। सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम के मुताबिक मामले में एक तांत्रिक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और गुप्त धन को लेकर परिवार की हत्या की गई है।गिरफ्तार आरोपी अब्बास मोहम्मद अली बागवान तांत्रिक जबकि धीरज सुरवशे उसका ड्राइवर है। दोनों सोलापुर के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ हत्या के आरोप में आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि 20 जून को दो घरों में एक ही परिवार के नौ लोगों के शव मिले थे। परिवार ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था जिससे पुलिस को आशंका था कि उधार मांगने वालों से परेशान होकर परिवार वालों ने एक साथ जहर पीकर जान दे दी। घर से मिले सुसाइड नोट से भी इसी तरह के संकेत मिल रहे थे। मामले में 25 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया था जिसमें से 13 लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके थे। लेकिन छानबीन आगे बढ़ी तो पुलिस को पता चला कि वनमोरे परिवार से मिलने अक्सर दो लोग आते थे जिनसे परिवार के लोग गुप्त धन को लेकर बातचीत करते थे। दोनों का परिवार में देर रात भी आनाजाना होता था। इन लोगों को परिवार वालों ने काफी पैसे भी दिए थे। दोनों के बारे में पुलिस ने छानबीन आगे बढ़ाई तो पता चला कि वे सोलापुर के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस उन तक पहुंची और हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई। बता दें कि जानवरों के डॉक्टर पोपट वनमोरे, शिक्षक के तौर पर काम करने वाले उनके छोटे भाई माणिक वनमोरे, दोनों की मां 72 वर्षीय अक्काताई वनमोरे समेत परिवार के नौ सदस्यों के शव घर में मिले थे। छह लोगों के शव परिवार के एक घर में थे जबकि तीन लोगों के शव दूसरे घर में थे। शुरूआत में आशंका थी कि कर्ज वसूलने वालों से परेशान होकर परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है लेकिन अब मामले में तंत्रमंत्र के चलते हत्या की बात सामने आई है।
Created On :   27 Jun 2022 9:50 PM IST