पत्थर से कुचलकर कर दी गई नौ साल के बच्चे की हत्या, मचा हड़कंप 

Nine-year-old childs  body  found in Amarnath of ​​Thane
पत्थर से कुचलकर कर दी गई नौ साल के बच्चे की हत्या, मचा हड़कंप 
पत्थर से कुचलकर कर दी गई नौ साल के बच्चे की हत्या, मचा हड़कंप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के अंबरनाथ इलाके में नौ साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बच्चे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर की गई है। बुधवार शाम घर से सामान लेने गया बच्चा वापस नहीं लौटा इसके बाद ही परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। बच्चे का नाम शिवम रजक है। शिवम का शव गुरूवार को बुवापाडा इलाके में स्थित खदान के पहाड़ी इलाके में मिला। शव छिन्न भिन्न अवस्था में था और ऐसा लग रहा था कि पास पड़े पत्थर से कुचलकर किसी ने बच्चे की हत्या की है। वहीं शिवम के परिवार के मुताबिक बुधवार को पड़ोस में रहने वाला अर्जुन नाम का शख्स शराब पीकर उनके घर में आया था। नाराज शिवम ने विरोध करते हुए उसे घर से बाहर जाने को कहा था।

अंबरनाथ पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर अर्जुन को हिरासत में ले लिया है। परिवार के मुताबिक शिवम बुधवार रात को घर का सामान लेने के लिए दुकान पर गया था। इसी बीच अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। सीनियर इंस्पेक्टर के जी चव्हाण ने बताया कि हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। परिवार के बयान के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। 

Created On :   2 Aug 2018 8:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story