- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नौवीं-दसवीं के आदिवासी छात्रों...
नौवीं-दसवीं के आदिवासी छात्रों को अब केंद्र से भी मिलेगी छात्रवृत्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कक्षा 9 वीं और 10 वीं के आदिवासी विद्यार्थियों को अब केंद्र सरकार से छात्रवृत्ति मिलेगी। आदिवासी विद्यार्थियों को जून में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक वर्ष में पहली बार छात्रवृत्ति शुरू होगी। आदिवासी विकास विभाग के आश्रम स्कूल, अनुदानित स्कूलों और नामांकित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार का आदिवासी विकास विभाग कक्षा 9 और 10 वीं के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर पंजीयन करेगा।
सोमवार को आदिवासी विकास विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि आदिवासी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। केंद्र की मंजूरी के बाद राज्य में पहली बार कक्षा 9 वीं और 10 वीं के आदिवासी विद्यार्थियों छात्रवृत्ति शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार ने इस तरह की योजना शुरु की है। इससे आदिवासी विकास विभाग के 499 आश्रम स्कूल, 549 अनुदानित स्कूलों के अलावा नामांकित स्कूलों के विद्यार्थियों को 2250 रुपए से लेकर 3500 रुपए सालाना छात्रवृत्ति मिल सकेगी।
आदिवासी विद्यार्थियों को दी जाने वाले छात्रवृत्ति का 75 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार देगी जबकि 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को वहन करना पड़ेगा। अधिकारी ने बताया कि आदिवासी विकास विभाग नए शैक्षणिक वर्ष से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए राज्य सरकार के महाडीबीटी का इस्तेमाल नहीं करेगी। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए केंद्र सरकार का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का उपयोग होगा। क्योंकि महाडीबीटी पर एक ट्रांजेशन के लिए 20 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
Created On :   27 Jan 2020 9:21 PM IST