सीबीआई हिरासत में भेजा गया नीरव मोदी का करीबी परब, काहिरा से हुई थी गिरफ्तारी   

Nirav Modis close feast sent to CBI custody, arrested from Cairo
सीबीआई हिरासत में भेजा गया नीरव मोदी का करीबी परब, काहिरा से हुई थी गिरफ्तारी   
PNB Scam सीबीआई हिरासत में भेजा गया नीरव मोदी का करीबी परब, काहिरा से हुई थी गिरफ्तारी   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों रुपए के कथित घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी के करीबी सुभाष परब को 26 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने परब को काहिरा से पकड़ा था और यहां उसकी गिरफ्तारी दिखाई है। परब को मंगलवार को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। इस दौरान सीबीआई के वकील ने आरोपी की 14 दिनों की हिरासत की मांग की। इसके साथ ही दावा किया कि आरोपी को इस मामले में आरोपी नीरव मोदी की गतिविधियों की जानकारी थी। न्यायाधीश ने सीबीआई के आवेदन पर गौर करने के बाद आरोपी परब को 26 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।  
 

Created On :   12 April 2022 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story