नीरव मोदी की 253 करोड़ 62 लाख के गहने- नकदी जब्त , हांगकांग में हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी 253 करोड़ 62 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्तियों में गहने, जवाहरात और बैंक में जमा राशि शामिल है जो हांगकांग में थीं। जब्त की गई संपत्तियां नीरव ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़ी हुई हैं। ईडी अब तक इस मामले में 2650.07 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है। ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब्त की गई संपत्तियां निजी वॉल्ट में रखी गईं थीं। पीएमएलए कानून के तहत संपत्तियां जब्त की गईं हैं। फिलहाल नीरव ब्रिटेन की जेल में बंद है और उसके प्रत्यार्पण के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही है जो ईडी के मुताबिक आखिरी चरण में है। बता दें कि 6498 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाला मामले में दर्ज सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज कर नीरव, उनसे चाचा मेहुल चोकसी और अन्य आरोपियों के खिलाफ छानबीन शुरू की है। पीएमएलए कानून की धारा 5 का इस्तेमाल करते हुए ईडी ने मोदी की 253.62 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की है। मोदी और उसके करीबियों की 1389 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्तियां भगोड़े आर्थिक अपराधी कानून की संबंधित धाराओं के तहत भी जब्त की गई है।
Created On :   23 July 2022 2:11 PM IST