- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- निरुपम ने कहा - वाझे के आका का पता...
निरुपम ने कहा - वाझे के आका का पता लगाने एनआईए राऊत से करे पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में जैसे- जैसे गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के खिलाफ सबूत मिलते जा रहे हैं, विपक्षी भाजपा के साथ महाविकास आघाड़ी के नेताओं में भी आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय निरुपम ने तो इस मामले में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत से भी पूछताछ की मांग कर डाली है। इससे पहले संजय राऊत ने बयान दिया था कि उन्होंने निलंबित वाझे को पुलिस महकमे में बहाल करने को लेकर नेताओं को पहले ही आगाह किया था और कहा था कि वाझे का काम करने का जो तरीका है, उससे सरकार के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। इस पर मंगलवार को निरुपम ने ट्वीट कर लिखा कि संजय राऊत ने कहा है कि वे सचिन वाझे की पुलिस में दोबारा बहाली के खिलाफ थे। हालांकि वे कल तक वाझे को सक्षम और ईमानदार बता रहे थे। निरुपम ने आगे लिखा कि फिर वे कौन से नेता थे जिनके कंधे पर चढ़कर वाझे आया, यह बताना पड़ेगा।
एनआईए को राऊत जैसे बकबक करने वालों को उठाकर वाझे के आकाओं तक पहुंचना चाहिए। वहीं भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने भी राऊत के बयान पर उनको घेरा है। भातखलकर ने कहा कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को बहाल करने का फैसला शिवसेना नेतृत्व का था। देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों की संजय राऊत ने पुष्टि कर दी है। राऊत के वाझे की नियुक्ति से जुड़े बयान का हवाला देते हुए भातखलकर ने मामले में मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की भूमिका की ओर इशारा करते हुए भातखलकर ने कहा कि इस बयान से साफ है कि वाझे की नियुक्ति का फैसला शिवसेना नेतृत्व का था।
Created On :   30 March 2021 9:39 PM IST