- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीबीआई जांच की सिफारिश पर शिवसेना...
सीबीआई जांच की सिफारिश पर शिवसेना और सहियोगी नाराज, मालिक बोले - अपनी नाकामी से ध्यान हटा रही नीतीश सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने दावा किया है कि बिहार सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश का कोई अधिकार नही है। मीडिया से बातचीत में मानशिंदे ने कहा कि इस मामले में ज्यादा से ज्यादा जीरो एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच के लिए इसे मुंबई पुलिस को सौंपा जा सकता है। जो मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है उसे सीबीआई को सौपने का कोई तुक नहीं है। जबकि सत्ताधारी दल ने भी मामले की जांच सीबीआई के कराने की बिहार सरकार की सिफारिश का विरोध किया है। रिया के फरार होने के सवाल पर उनके वकील ने कहा कि वे मुंबई पुलिस के सामने दो बार बयान दर्ज कर चुकीं हैं और जांच में सहयोग कर रही हैं। वही विवाद और खींचतान के बीच सुशांत आत्महत्या की जांच थम गई है। बिहार पुलिस के दाखिल होने के बाद मुंबई पुलिस ने बयान दर्ज करने का सिलसिला खत्म कर दिया था।
भूमिगत हुए बिहार पुलिस के अधिकारी
वहीं पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारेंटाईन किए जाने के बाद मामले की जांच कर रहे बिहार पुलिस के चार अधिकारी भी भूमिगत हो गए हैं। उन्हें हाउस अरेस्ट किए जाने का डर सता रहा है। वही मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय सक्रिय हो गई है और उसने सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से पूछताछ की है।
अपनी नाकामी से ध्यान हटा रही नीतीश सरकार-मालिक
राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश करने पर बिहार सरकार की आलोचना है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के अधिकार का अतिक्रमण करता है और संविधान को नुकसान पहुंचाने में भाजपा की मदद करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण से निपटने में अपनी नाकामी को छुपाने और लोगों का ध्यान हटाने के लिए के लिए नीतीश कुमार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। मालिक ने कहा कि यह दूसरे राज्य के अधिकार पर अतिक्रमण है और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। यह सवाल अधिकार क्षेत्र का है क्या मुंबई में रहने वाले शख्स के साथ उत्तर प्रदेश में अपराध होता है तो महाराष्ट्र में मामला दर्ज किया जाएगा और यहां की पुलिस उसकी जांच के लिए जाएगी।
लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रही मोदी सरकारः सावंत
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार और भाजपा भारत में लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रही है। यह देखकर दुख होता है कि भाजपा के गठबंधन साझेदार संविधान को नष्ट करने में उनकी मदद कर रहे हैं जो राजनीतिक फायदे के लिए संघीय ढांचे को स्थायी रूप से चोट पहुंचाएगा।
Created On :   4 Aug 2020 8:39 PM IST