राज्य के जिन चीनी मिलों को आयकर विभाग के नोटिस मिले हैं, उन पर नहीं होगी कार्रवाई

No action will be taken against the sugar mills of the state - Fadanvis
राज्य के जिन चीनी मिलों को आयकर विभाग के नोटिस मिले हैं, उन पर नहीं होगी कार्रवाई
फडणवीस बोले राज्य के जिन चीनी मिलों को आयकर विभाग के नोटिस मिले हैं, उन पर नहीं होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस मंगलवार को प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं के साथ केन्द्रीय गृह एवं सहकार मंत्री अमित शाह से मिले। इस दौरान केन्द्रीय कोयला एवं रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटील मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि प्रदेश के उन चीनी मिलों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, जिन्हें आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री ने हमें आश्वस्त किया है। फडणवीस ने बैठक में राजनीतिक मसलों को लेकर किसी प्रकार की चर्चा से इंकार करते हुए आगे कहा कि केन्द्रीय मंत्री के साथ आज की बैठक राज्य के चीनी मिलों को मदद करने और उनकी समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में थी। इस दौरान आयकर विभाग की ओर से प्रदेश के तकरीबन 60 चीनी मिलों को बकाया नहीं चुकाने के लिए मिले नोटिस का मसला भी केन्द्रीय मंत्री के संज्ञान में लाया गया और उन्हें इस पर उपाय करने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेने की बात कहीं है। लिहाजा उम्मीद है कि राज्य के चीनी मिलों को निश्चित रुप से नव संजीवनी मिलेगी।

फडणवीस ने चीनी मिलों को मदद करने में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दलों के नेताओं के मिलों को ही मदद दी जा रही है। इस पर रोक लगाया जाना जरुरी है। सबको समान न्याय मिलना चाहिए। इस मांग पर भी केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मकता दर्शायी है। बैठक में फडणवीस के अलावा प्रदेश के भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटी, हर्षवर्धन पाटील, पृथ्वीराज देशमुख और धनंजय महाडिक उपस्थित थे।

 

Created On :   19 Oct 2021 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story