मेडिकल कॉलेज में नहीं बायो मेडिकल वेस्ट रखने का इंतजाम

No arrangement for keeping bio medical waste in medical college
मेडिकल कॉलेज में नहीं बायो मेडिकल वेस्ट रखने का इंतजाम
संक्रमण का खतरा मेडिकल कॉलेज में नहीं बायो मेडिकल वेस्ट रखने का इंतजाम

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मेडिकल कॉलेज में बायो मेडिकल वेस्ट (कचरा) रखने के लिए अलग से इंतजाम अब तक नहीं हो पाया है। इस कारण वार्ड जाने वाले रास्ते के समीप ही बायो मेडिकल वेस्ट फेक दिया जा रहा है। इससे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आने वाले मरीज व परिजन परेशान हैं। इनका कहना है कि खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेकने के कारण संक्रमण से फैलने वाली बीमारी का खतरा बना रहता है।

तीन जिले का काम, छोटी सी गाड़ी-

शहडोल, उमरिया और अनूपपुर में बायो मेडिकल वेस्ट के उठाव का ठेका कटनी के ठेकेदार को दिया गया है। इसके लिए ठेकेदार ने एक छोटी सी गाड़ी रखी है। अस्पताल प्रमुख बताते हैं कि बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव करने के लिए एक दिन छोड़कर गाड़ी आती है।

जिला अस्पताल में भी खुले में बायो मेडिकल वेस्ट-

बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन में बेपरवाही का आलम यह है कि जिला अस्पताल में भी कचरा बाहर फेक दिया जा रहा है। ट्रामा सेंटर के बाहर बायो मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है और समय पर उठाव नहीं होने के कारण यहां से आवागमन करने वाले मरीज व परिजनों को परेशानी हो रही है।
इस बारे में अधीक्षक मेडिकल कॉलेज शहडोल डॉ.नागेंद्र सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज से सामान्य कचरा उठाव के लिए कई बार नगर पालिका को कहा गया है। नियमित गाड़ी के नहीं आने के कारण कचरे का जमाव रहता है। बायो मेडिकल वेस्ट के लिए अलग से कमरा बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है।
वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.जीएस परिहार बताते हैं कि बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव समय पर करने के लिए कई बार पत्र लिखे हैं। सामान्य कचरा उठाने के लिए नगर पालिका की गाड़ी नियमित अस्पताल आए।
 

Created On :   10 May 2022 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story