- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठजोड़ नहीं,...
कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठजोड़ नहीं, आंबेडकर ने कहा-अब बातचीत खत्म, सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी और कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो सका। आंबेडकर ने साफ कर दिया है कि अब कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बातचीत खत्म हो चुकी हैं। वे जल्द ही राज्य की सभी 48 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। वंचित बहुजन आघाडी अब प्रदेश की सभी 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वंचित बहुजन आघाडी की तरफ से आंबेडकर 15 मार्च को मुंबई में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में आंबेडकर ने कहा कि गठबंधन के लिए अब कांग्रेस से आगे चर्चा नहीं हो सकती। हम राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से लगातार समझौते के लिए संदेश आ रहे थे। इसके बाद कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाडी के नेताओं के बीच बैठक हुई। जिसमें वंचित बहुजन आघाडी की तरफ से कहा गया कि हमने 22 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अब इन उम्मीदवारों के नाम वापस लेना संभव नहीं हैं। यदि कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार है तो हम वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवारों को बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ाने को तैयार हैं। कांग्रेस वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवारों को अपनी पार्टी का टिकट और एबी फार्म देती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी। पर कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं है।
महागठबंधन के लिए झटका, युति के लिए होगा फायदेमंद
वंचित बहुजन आघाडी का नेतृत्व कर रहे प्रकाश आंबेडकर ने महागठबंधन में शामिल नहीं होने का फैसला लेकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। आंबेडकर का यह फैसला भाजपा-शिवसेना युति के लिए फायदेमंद साबित होगा। समझा जा रहा है कि वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवारों की भूमिका वोट कटुआ की होगी। इसका सीधा फायदा भाजपा-शिवसेना युति को होगा।
Created On :   12 March 2019 7:37 PM IST