सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना में मतभेद नहीः आदित्य ठाकरे

No difference between BJP-Shiv Sena on seat sharing : Aditya Thakre
सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना में मतभेद नहीः आदित्य ठाकरे
सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना में मतभेद नहीः आदित्य ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खटास नजर आ रही है। प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील के भाजपा और शिवसेना के 135-135 सीटों पर चुनाव लड़ने के फार्मूला शिवसेना नेताओं को रास नहीं आ रहा है। हालांकि शिवसेना नेता व युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच कोई मतभेद नहीं है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में आदित्य ने कहा कि मतभेद को लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। शिवसेना और भाजपा के बीच कोई अनबन नहीं है। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 50-50 फार्मूले के तहत भाजपा शिवसेना को 135 सीटें देना चाहती है। भाजपा खुद के पास 135 रखना चाहती है। इसके अलावा भाजपा अपने सहयोगी दलों को 18 सीटों पर अपने चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़वाना चाहती है। साथ ही सरकार को समर्थन दे रहे 7 निर्दलीय विधायकों को भी भाजपा अपने पाले में कर उन्हें अपने चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतारने की जुगत में है। 

सहयोगी दलों-निर्दलीय विधायकों को अपना चुनाव चिन्ह देने की फिराक में भाजपा 

इस गणित से भाजपा कम से कम 153 सीटों पर पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपने उम्मीदवार उतार सकेगी।। जबकि शिवसेना के पास 135 सीटें ही रह जाएंगी। भाजपा की यह रणनीति सामने आने के बाद शिवसेना नाराज बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने सहयोगी दलों को भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़वाने की पुष्टि की है। महाजन ने कहा कि हमारी इच्छा है कि घटक दल भाजपा के चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़े। भाजपा के चिन्ह पर चुनाव में उतरने पर सफलता की गारंटी 100 प्रतिशत है। इसलिए हम सहयोगियों को भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ने का आग्रह कर रहे हैं।

Created On :   4 Jun 2019 4:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story