- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 50 हजार से अधिक गरीब परिवार अंधेरे...
50 हजार से अधिक गरीब परिवार अंधेरे में-1430 मजरे-टोलों को बिजली का इंतजार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत जिले के सभी 11 विकासखंडों में स्थित गांव और मजरे-टोले तक बिजली पहुंचाकर घरों को रोशन किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश गांव और मजरे टोले में रहने वाले लोग बिजली का सुख भोगने लगे है, लेकिन अभी भी जिले के 50 हजार से अधिक मजरे-टोले के परिवार लालटेन और चिमनी के भरोसे ही जीवनयापन कर रहे है।
विभाग द्वारा अब तक जिले के 2 लाख 88 हजार 928 परिवारों में से 2 लाख 37 हजार 960 परिवारों के घर सौभाग्य योजना से विद्युत कनेक्शन देकर रोशन किए गए है। वहीं दूसरी ओर अब भी 50 हजार 968 परिवारों को बिजली कनेक्शन का इंतजार है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले के गांव-गांव और मजरे-टोले में सौभाग्य योजना के तहत नि:शुल्क कनेक्शन गरीब परिवारों को दिया जा रहा है। जो परिवार बिजली से वंचित है, उन्हें संभवत: अक्टूबर महीने के अंत तक बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।
1430 गांव में पहुंचना है बिजली
जिले के 11 विकासखंडों में 614 ग्रेड से 1430 गांव में सौभाग्य योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। सर्वे के तहत अभी तक 24 हजार 652 परिवारों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। और अभी 26 हजार 316 परिवारों को 1 मई 2018 की स्थिति में विद्युत कनेक्शन दिया जाना शेष है।
विकासखंडवार गांव में बिजली कनेक्शन की स्थिति
विकासखंड - गांव विद्युतीकृत परिवार अविद्युतीकृत परिवार
सौसर 110 21936 2616
अमरवाड़ा 115 18532 5143
मोहखेड़ 128 22702 5257
छिंदवाड़ा 64 22171 2252
परासिया 173 29309 3871
तामिया 174 16923 7988
जामई 229 29433 11142
पाढुर्ना 158 23533 1479
बिछुआ 131 12555 1975
हर्रई 26 15061 6210
चौरई 122 25805 3035
इनका कहना है...
सौभाग्य योजना से जिले के गांव और मजरे-टोले में बिजली पहुंचाने का कार्य जारी है। जल्द ही लक्ष्य की पूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है।
वायके सिंघई, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, छिंदवाड़ा
Created On :   5 May 2018 1:30 PM IST