- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल जिले के 778 मजरे-टोलों में...
शहडोल जिले के 778 मजरे-टोलों में नहीं बिजली
डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल जिले के 778 मजरे टोलों में रहने वाले सैकड़ों परिवार अभी भी अंधेरे में जिंदगी गुजार रहे हैं। इनके घरों तक बिजली नहीं पहुंची है। पूरे संभाग में 1000 से अधिक ऐसे मजरे-टोले हैं। इनमें से अधिकतर में आदिवासी परिवार रहते हैं। शहडोल जिले में बिजली विहीन सर्वाधिक परिवार ब्यौहारी जनपद में हैं। वहीं अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ जनपद में सबसे ज्यादा मजरे टोलों में बिजली नहीं है। जबकि उमरिया में पोली जनपद के कई मोहल्लों में बिजली नहीं है।
सरकार की सौभाग्य योजना के तहत ऐसे घरों में बिजली के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। योजना के तहत शहडोल जिले में अब तक 15000, अनूपपुर में 8238 और उमरिया जिले में कुल 21000 लोगों को बिजली के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। योजना के तहत अक्टूबर 2018 तक संभाग के हर एक घर में बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न सरकारी योजनाओं की शर्तों और भौगोलिक स्थिति की वजह से संभाग में इतनी बड़ी संख्या में मजरे टोले आज भी विुद्यत विहीन हैं।
100 की आबादी की शर्त
घर-घर तक बिजली पहुंचाने में कहीं न कहीं सरकारी नीतियां भी आड़े आती रही हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जितनी भी योजनाएं आई थीं। उनमें कम से कम 100 अबादी की शर्त होती थी। यानि उन्हीं मजरे टोलो में बिजली की लाइन बिछानी होती थी या कनेक्शन देने होते थे, जहां कम से कम 100 लोग रह रहे हैं। ऐसे में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों से दूरस्थ और 100 से कम की आबादी वाले मजरे टोलों में बिजली नहीं पहुंच पाई।
सोलर सिस्टम से बिजली
सरकार की सौभाग्य योजना के तहत बिजली से वंचित सभी घरों को बिजली के कनेक्शन देना है। इसके लिए जिलों को बाकायदा लक्ष्य भी दिए गए हैं। इसकी हर सप्ताह समीक्षा भी की जाती है। पूरे संभाग में अब तक योजना के तहत करीब 40 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब पूरे संभाग में 100 फीसदी बिजली कनेक्शन हो जाएगा। जिन दुर्गम इलाकों में लाइन नहीं जा सकती है, वहां सोलर सिस्टम लगाकर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
इनका कहना है
कम आबादी वाले मजरे टोलों में बिजली नहीं है। ऐसे परिवारों को सौभाग्य योजना के तहत कवर किया जा रहा है। अक्टूबर 2018 तक संभाग के सभी घरों में बिजली पहुंच जाएगी। जहां लाइन नहीं खींच सकते हैं वहां सोलर सिस्टम से बिजली देेंगे। बाकी एक भी घर नहीं रहेगा। इसके लिए शहडोल में 101 लाख रुपए का बजट तय किया गया है।
(एनके अग्रवाल, एसई, विद्युत वितरण कंपनी)
Created On :   3 May 2018 1:57 PM IST