- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भू-माफिया की खैर नहीं -जल्द होगी...
भू-माफिया की खैर नहीं -जल्द होगी कार्रवाई , जिले में तैयार हो रही लिस्ट,
डिजिटल डेस्क शहडोल । प्रदेश को माफिया मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिले में भी माफिया और गैंग की सूची तैयार की जा रही है। पुलिस अपने स्तर यह सूची तैयार कर रही है। इसमें पूरा फोकस भू-माफिया पर है। इसके साथ ही रेत, कोयला, कबाड़ और अन्य अवैध धंधों में जुटे माफिया और गैंग को भी चिन्हित किया जा रहा है। सूची बनने के बाद प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिले में भू-माफिया की सूची पिछले कुछ वर्षों में मिली शिकायत के आधार पर बनाई जा रही है। इसमें ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा, जिनके खिलाफ शासकीय भूमि और निजी स्वामित्व वाली जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं। इसके लिए पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। शनिवार को हुई कार्यशाला में सभी थाना प्रभारियों को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह का कहना है कि जिले में माफिया की सूची बनाई जा रही है। हमारी नजर भू-माफिया पर है। बड़े भू-माफिया को चिन्हित किया जा रहा है।
कलेक्टर ने भी दिए कार्रवाई निर्देश
कलेक्टर ललित दाहिमा ने जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश सभी एसडीएम राजस्व और तहसीलदारों को दिए हंै। उन्होंने कहा है कि जिले में शासकीय भूमि में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। कलेक्टर ने विभिन्न सहकारी समितियों द्वारा आवंटित भू-खंडों की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
आप भी दे सकते हैं जानकारी
कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से भी कहा है कि जिले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण तथा जिले में अवैध खनिज के परिवहन एवं भंडारण की सूचना कलेक्टर कार्यालय शहडोल को दे सकते हंै। आम नागरिकों द्वारा दी गई सूचना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
Created On :   16 Dec 2019 2:28 PM IST