- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सदन में मंत्री नहीं, विपक्ष का...
सदन में मंत्री नहीं, विपक्ष का हंगामा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में पूरक मांग पर चर्चा के दौरान सदन में मंत्रियों की गैर हाजिरी पर जोरदार हंगामा देखने को मिला। राकांपा विधायक हसन मुश्रीफ ने सदन में ग्राम विकास मंत्री की अनुपस्थिति का मामला उठाया। सत्ताधारियों की तरफ से कहा गया कि मंत्री ऊपरी सदन में है। इस पर अजित पवार ने कहा कि ये क्या है..हमने भी ऐसे धंधे किए हैं और हमें ही सिखाया जा रहा है। जयंत पाटिल ने सवाल किया कि ग्राम विकास मंत्री नहीं है, उनके न रहने पर चर्चा कैसी करेंगे? अजित पवार ने इस पर कहा कि अध्यक्ष महोदय आप हमेशा नियमों के पालन पर जोर देते हैं। यहां खुद एकनाथ शिंदे मौजूद हैं। विभागों का बंटवारा हो चुका है, ग्राम विकास विभाग की चर्चा है और विभाग के मंत्री मौजूद नहीं है।
अध्यक्ष को न धमकाएं-पवार
सवाल पूछने की अनुमति नहीं देने पर अभिमन्यु पवार ने अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने सीधे पीठासीन अध्यक्ष से सवाल किया कि मुझे बोलने की अनुमति क्यों नहीं दी गई? इस पर अजित पवार ने अभिमन्यु पवार से कहा कि वे पीठासीन अध्यक्ष को धमकी न दें। आपने एक बार सरकार में काम किया है। आपसे ऐसी अपेक्षा नहीं है। हो सकता है कि आपके साथ अन्याय हुआ हो, लेकिन आप दूसरे हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन किसी को इस तरह से धमकाना सही नहीं है।
Created On :   23 Aug 2022 10:35 PM IST