औरंगाबाद नामांतरण को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं- अशोक चव्हाण

No proposal to transfer Aurangabad: Ashok Chavan
औरंगाबाद नामांतरण को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं- अशोक चव्हाण
बयान औरंगाबाद नामांतरण को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं- अशोक चव्हाण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने परिवहन मंत्री परब के दावे को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। यह विषय कैबिनेट एजेंडा में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी भी राज्य में महा विकास आघाडी सरकार है।उधर मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिवसेना नेता व राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह मांग की। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा होगी। परब ने कहा कि यह शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की इच्छा थी कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखा जाए। गौरतलब है कि शिवसेना व भाजपा औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करना चाहते हैं। इसको लेकर राजनीति होती रहती है। बीते 8 जून को औरंगाबाद में आयोजित शिवसेना की रैली को संबोधित करने गए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे औरंगाबाद का नाम बदलेंगे। सरकार में शामिल कांग्रेस व राकांपा इसके पक्ष में नहीं थे इस लिए शिवसेना इस बारे में फैसला नहीं ले पा रही थी। पर अब शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे हिंदुत्व के मुद्दे पर लगातार ठाकरे सरकार को घेर रहे हैं। वे महा आघाडी सरकार को हिंदू विरोधी बता रहे हैं। ऐसे में शिवसेना अब औरंगाबाद का नामांतरण करना चाहती है। कुछ ही महिनों में औरंगाबाद महानगरपालिका के चुनाव होने वाले हैं। बुधवार को इस पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होने वाली है। देखना होगा कि औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस-राकांपा का क्या रुख होगा।    

Created On :   28 Jun 2022 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story