जांच के लिए पहुंचे नोडल अधिकारियों को दुकानों में मिला ताला, होगी कार्रवाई

Nodal officers who arrived for investigation got lock in shops, action will be taken
जांच के लिए पहुंचे नोडल अधिकारियों को दुकानों में मिला ताला, होगी कार्रवाई
शहडोल जांच के लिए पहुंचे नोडल अधिकारियों को दुकानों में मिला ताला, होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, शहडोल।जिले में इस समय सबकुछ सही नहीं चल रहा है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मनमानी पर उतारू हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को अन्न उत्सव के दौरान भी जिले में करीब एक दर्जन पीडीएस दुकानें खुली ही नहीं। दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारियों को दुकानों में ताला लगा मिला। अब इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बंद दुकानों पर कार्रवाई होगी।
     अन्नोत्सव प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्राथमिकता वालों कार्यों में से एक है। हर माह की ७ तारीख अन्न उत्सव मनाए जाने के निर्देश हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की मौजूदगी में पात्र कार्डधारी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण कराया जाता है। ७ फरवरी को जिले की सभी ४४७ पीडीएस दुकानों में अन्न उत्सव मनाया जाना था। एक दिन पहले ही कलेक्टर वंदना वैद्य द्वारा इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे। साथ ही नोडल अधिकारियों को दुकानों के निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए थे। अन्न उत्सव के दौरान नोडल अधिकारियों को कई दुकानें बंद मिली। अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
इन दुकानों पर लटका मिला ताला
जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब एक दर्जन राशन दुकानें बंद मिली थीं। इनमें मुख्य रूप से जैतपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत टेंघा की पीडीएम दुकान, ग्राम पंचायत भमला की दुकान, सोहागपुर जनपद में ग्राम पंचायत उधिया की पीडीएस दुकान, गोहपारू में कुदरी स्थित दुकान बंद मिली। इसी तरह ग्राम कदमाह स्थित दुकान, ग्राम भटेकवा खुर्द स्थित दुकान, ग्राम पंचायत कुड्डी स्थित पीडीएस दुकान सहित करीब एक दर्जन दुकानें बंद मिली थी। इन दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारियों ने फोटो सहित अपनी रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कंपाइल करना है। जिला आपूर्ति नियंत्रण कमलेश टांडेकर अवकाश पर चले गए हैं। रिपोर्ट कौन कंपाइल करेगा, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं।
कलेक्टर के निर्देश का असर नहीं
लापरवाही का यह आलम तब है जब कलेक्टर वंदना वैद्य ने पीडीएस दुकानों की निगरानी के लिए जिले के भर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। सभी ४४७ पीडीएस  दुकानों के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से नोडल अधिकारी लगातार दुकानों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इसके बाद भी एक दर्जन दुकानें खुली ही नहीं। सोमवार को कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों, सभी एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत के साथ बैठक की थी। इसमें जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए थे कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया जाए, जिसमें नोडल अधिकारियों की डेली रिपोर्ट को कंपाइल कर कलेक्टर को प्रेषित किया जाए। मंगलवार को कंट्रोल रूम शुरू नहीं हो पाया है।
बंद दुकानों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में जब जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर की बात की गई तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। वहीं जेएसओ रामनरेश जाटव ने बताया कि सभी ४४७ दुकानों में अन्न उत्सव मनाया जाना था। सभी दुकानों में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिले में करीब एक दर्जन दुकानों के बंद होने की जानकारी मिली है। जो भी दुकानें बंद पाई गई हैं। उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर दुकानों में राशन का वितरण हो चुका था। जनवरी माह से ही फरवरी का राशन देना शुरू कर दिया गया था। इसके चलते अधिकांश दुकानों में राशन वितरण हो चुका था। जो शेष रह गए थे, यानि जिनको पिछले माह राशन नहीं मिला था। उनको अन्न उत्सव के दौरान राशन वितरण किया जाना था।

Created On :   9 Feb 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story