- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पंकजा का धनंजय मुंडे को करारा झटका,...
पंकजा का धनंजय मुंडे को करारा झटका, लातूर सीट से राकांपा उम्मीदवार कराड ने वापस लिया नामांकन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की लातूर-उस्मानाबाद-बीड़ स्थानीय प्राधिकारी सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश कराड ने अचानक नामांकन वापस लेकर सभी को चौंका दिया। सोमवार उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की आखिरी दिन था। कराड के नामांकन वापसी के फैसले से विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे को जबरदस्त झटका लगा है। गौरतलब है कि धनंजय के कहने पर कराड को टिकट देने के लिए राकांपा ने परभणी-हिंगोली की सिटिंग सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी। कराड भाजपा नेता व प्रदेश की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे के कट्टर समर्थक माने जाते रहे हैं। लेकिन ऐन नामांकन के वक्त कराड के राकांपा में शामिल होने को पंकजा के लिए झटका माना जा रहा था। लेकिन राकांपा की तरफ से नामांकन के बाद कराड द्वारा खुद को चुनाव मैदान से हटा कर पंकजा को नहले पर दहला मारने का मौका दे दिया है।
मंत्री पंकजा कराड को अपना भाई मानती थीं। कराड के पाला बदलने से नाराज पंकजा ने कहा था कि मैं अब से किसी को अपना भाई नहीं मानूंगी। पंकजा की इस राजनीतिक चाल से राष्ट्रवादी कांग्रेस पस्त हो गई है। कराड के इस तरह मैदान छोड़ने से धनंजय की किरकिरी हुई है। कराड के नामांकन वापस लेने पर धनंजय मुंडे ने कहा कि कराड ने अपरिहार्य कारणों से पर्चा वापस लिया है। हालांकि अपरिहार्य कारण क्या हैं। इसको लेकर धनंजय ज्यादा कुछ बोल नहीं पाए। उन्होंने कहा कि अभी मतदान होना बाकी है। इस लिए इस घटना को मेरे लिए तगडा झटका कहना सही नहीं होगा।
धस-जगदाले के बीच होगी टक्कर
विधान परिषद के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार कराड और भाजपा उम्मीदवार सुरेश धस के बीच मुकाबला था। लेकिन कराड के पीछे हटने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार अशोक जगदाले को समर्थन देने का फैसला किया है। मुंडे ने कहा कि जगदाले विपक्षी दलों के उम्मीदवार होंगे। अब इस सीट पर धस और जगदाले के बीच कड़ी टक्कर होगी। आघाडी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके धस ने बीड़ जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था। जिसके बाद धस को राष्ट्रवादी कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था। अब भाजपा नेता पंकजा की पहल पर धस को उम्मीदवारी दी गई है।
1005 मतदाता करेंगे फैसला
उस्मानाबाद-लातूर-बीड़ सीट पर कुल 1005 मतदाता हैं। जिसमें से बीड़ जिला परिषद के 6 सदस्यों का पाला बदलने से सदस्यता रद्द हो गई है। विपक्ष के नेता धनंजय ने दावा किया कि विपक्ष के समर्थन में लगभग 500 मतदाता हैं। स्थानीय प्राधिकारी सीट पर होने वाले चुनाव में जिला परिषद, मनपा, नगर परिषद, नगर पंचायत, छावनी परिषद के सदस्यों को मतदान का अधिकार रहता हैं।
Created On :   7 May 2018 7:41 PM IST