- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत सदस्यों के लिये १५८...
जिला पंचायत सदस्यों के लिये १५८ अभ्यर्थियों के नामांकन पाये गये वेैध
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायत निर्वाचन २०२२ के लिये नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त किये जाने की कार्यवाही ३० मई से प्रारंभ होकर ०६ जून तक संपन्न हुई। दिनांक ०७ जून को अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा रिटर्निग आफिसरों द्वारा की गई। जिला पंचायत पन्ना के १५ निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा कुल १६३ नामांकन फार्म प्रस्तुत किये गये थे जिनकी जांच रिटर्निग आफिसर कलेक्टर पन्ना द्वारा ०७ जून को की गई। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा में १५८ अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाये गये है। ०५ नाम निर्देशन फार्म आविधिमान्य होने से निरस्त कर दिये गये है जिनमें वार्ड क्रमांक ०२ में श्रीमती अशोका गर्ग, वार्ड क्रमांक ०३ से ओंमकार सिंह, वार्ड क्रमांक ०७ से श्रीमती ममता शर्मा द्वारा दो-दो आवेदन प्रस्तुत किये गये थे जिनमें से एक-एक आवेदन को निरस्त किया गया है। वहीं श्रीमती बिंदिया चौबे द्वारा वार्ड क्रमांक ०७ तथा वार्ड क्रमांक ०४ से नामांकन दाखिल किया गया था जिसमें उनका नामांकन वार्ड क्रमांक ०७ में स्वीकार किया गया है तथा वार्ड क्रमांक ०४ में निरस्त कर दिया गया है। वहीं वार्ड क्रमांक ०६ से दुर्ग वर्मा द्वारा प्रस्तुत नामांकन अभ्यर्थी का आयु २१ वर्ष पूर्ण नही होने की वजह से निरस्त किया गया है। समीक्षा उपरांत जिन १५८ अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकार किये गये है उनमें वार्ड क्रमांक ०१ से ०७, वार्ड क्रमांक ०२ से १७,,वार्ड क्रमांक ०३ से १३, वार्ड क्रमांक ०४ से १३, वार्ड क्रमांक ०५ से ०५, वार्ड क्रमांक ०६ से ०६, वार्ड क्रमांक ०७ से ०८, वार्ड क्रमांक ०८ से ०९, वार्ड क्रमांक ०९ से २०, वार्ड क्रमांक १० से १४, वार्ड क्रमांक ११ से ११, वार्ड क्रमांक १२ से ०६, वार्ड क्रमांक १३ से ०७, वार्ड क्रमांक १४ से ११, वार्ड क्रमांक १५ से ११ अभ्यर्थी है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के बाद आज ०८ जून से नामांकन फार्म वापसी की कार्यवाही शुरू हो गई है। दिनांक १० जून अपरान्ह ०३ बजे तक नाम वािपस लिये जा सकेगें तदुपरांत शेष बचे अभ्यर्थियों की सूची १० जून को ही प्रकाशित कर अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।
जिला पंचायत सदस्य के लिये इन अभ्यर्थियों के वैध हुये नामांकन
वार्ड क्रमांक ०१ - रवि प्रकाश त्रिवेदी, शिवरतन यादव, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, ओरन सिंह, पंकज (कुल ०७)
वार्ड क्रमांक ०२ - पुष्पा देवी, अशोका गर्ग, माया देवी, सन्नो राजपूत, गोलू बाई पटेल, रचना देवी पटेल, गुड्डी, सुमन देवी लोध, आशा शिव लली, रजनी सिंह, नाजरीन फातिमा, फूला अहिरवार, गोरी, अनीता, पूजा, आशा (कुल २०)
वार्ड क्रमांक ०३ - रामेश्वर लोध, पार्थ सिंह महदेले, माधुरी, ओमकार सिंह, प्रमोद, तोषेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार, मलखान सिंह, सुनील सिंह, दिनेश कुमार भुर्जी, राजू जोशी, जर्नादन, विद्या देवी (कुल १३)
वार्ड क्रमांक ०४ - अरविन्द सिंह, बृज किशोर, राजमणी, कर्णिका सिंह, सृजन सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, संतोष सिंह यादव, गजेन्द्र सिंह, मीना महदेले, मंगल सिंह बुंदेला, राम प्रसाद यादव, रावेन्द्र यादव, भानू प्रताप (कुल १३)
वार्ड क्रमांक ०५ - सीता रानी, मानकुंवर, शोभा देवी सिंह, श्वेता शाह, प्रभा गौड़ (कुल ०५)
वार्ड क्रमांक ०६ - इमरती, कमलेश, सरोज, बालेश्वर, वंशवती, पुष्पा (कुल ०६)
वार्ड क्रमांक ०७ - खेल बाई लोधी,ममता शर्मा,रेखा चौरसिया,सुनीता देवी कुशवाहा,ङ्क्षबदिया चौबे,पप्पी पटेल,हिमनी सिंह,कुमारी अपिता शर्मा (कुल ०८)
वार्ड क्रमांक ०८ - मोनिका, हुकुम बाई प्रजापति, अनीता देवी, लक्ष्मी दहायत, जड़ा बाई चौधरी, मुलाम, नीता, गनिसिय, सिया बाई (कुल ०९)
वार्ड क्रमांक ०९ - राधा बाई पटेल,बलमान,मुकेश कुमार पाठक,प्रीतम सिंह,सुरेश रेले,इन्द्रा पाठक,बृज नारायण पाण्डेय,सेवालाल
ऊषा पाठक,भगवत प्रसाद,बसंत राजा,ज्योति सिंह,द्वारिका प्रसाद,कृष्ण कुमारी,उदय सिंह राजपूत,संजय अहिरवार
मनीषा पाठक,बाल किशुन,राघवेन्द्र सिंह,विजय कुमार पाण्डेय (कुल २०)
वार्ड क्रमांक १०- विपिन कुमार मौर्य,प्रतिमा पाण्डेय,जीरा बाई,अंकित पाठक,अंजली,राम नरेश दुबे,मोहनी पाण्डेय,मीना राजे
गीता,राजा भैया उर्फ धर्र्मेन्द्र सिंह,राकेश,राम खिलावन,इन्द्रा कुमारी शुक्ला,सुन्दर लाल(कुल १४)
वार्ड क्रमांक ११ - ललेश,रामकुमार,धर्मेन्द्र कुमार,सोने लाल प्रजापति,बृजलाल प्रजापति,शंभु लाल,काशी,कल्ला,अनीता बागरी
बाल स्वरूप अहिवार,राम किशुन कोरी(कुल ११)
वार्ड क्रमांक १२- हीरा बाई,कल्लू बाई,सुहद्रा बाई,जैना बाई,सीमा शाह,मीरा बाई(कुल ०६)
वार्ड क्रमांक १३- सुमन बाई,संध्या,पूनम द्विवेदी,अहिल्या बाई लोधी,अनंत श्री वर्मा,सुन्दर बाई नीतू(कुल ०७)
वार्ड क्रमांक १४- सविता देवी,जावित्री बाई,आरती,साधना जार,पुष्पा,राजरानी,अर्चना सिंह,अनीता सिंह,सुनीता सिंह,विमला सिंह
ममता बाई(कुल ११)
वार्ड क्रमांक १५- मूरत सिंह,लखन सिंह,बृज मोहन सिंह,अमर सिंह,श्यामा,भरत सिंह,अंजली सिंह,भान सिंह,अहिवरण सिंह
रामायण सिंह,राकेश (कुल ११)
Created On :   9 Jun 2022 4:41 PM IST