- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राहुल गांधी के खिलाफ ठाणे में दर्ज...
राहुल गांधी के खिलाफ ठाणे में दर्ज हुआ असंज्ञेय अपराध का मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज शिंदे गुट की "बालासाहेबांची शिवसेना' की महिला नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी की महिला गुट की प्रमुख वंदना डोंगरे की शिकायत के आधार पर ठाणे की नगर पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ असंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज किया है। डोंगरे ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिंगोली में स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की उन्होंने कहा कि सावरकर ने अंग्रजों को माफीनामा दिया और वे अंग्रेजों से पेंशन लेते थे। उन्होंने देश के खिलाफ काम किया। नगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में डोंगरे की शिकायत के आधार पर गुरूवार को आईपीसी की धारा 500 और 501 के तहत मानहानि के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। डोंगरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा हम महाराष्ट्र की धरती पर महापुरुषों की बदनामी सहन नहीं की जाएगी। "बालासाहेबांची शिवसेना'की तरफ से गुरूवार को ठाणे में राहुल के खिलाफ मोर्चा निकाला गया था। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने भी सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। हालांकि राहुल गांधी अपने बयान पर कायम है
Created On :   18 Nov 2022 10:17 PM IST