केंद्र तक पहुंचने लगी अमानक धान, बिचौलिए भी सक्रिय

Non-standard paddy started reaching the center, middlemen also active
केंद्र तक पहुंचने लगी अमानक धान, बिचौलिए भी सक्रिय
केंद्र तक पहुंचने लगी अमानक धान, बिचौलिए भी सक्रिय

 डिजिटल डेस्क शहडोल । उपार्जन शुरु होते ही कुछ केंद्रों में अमानक स्तर की धान पहुचने लगी है। साथ ही व्यापारी व विचौलिए सक्रिय हो गए हैं। सोहागपुर व मझगवां केंद्र में कुछ अमानक धान रिजक्ट भी किया गया है। जानकारी के मैकी व पटासी से कुछ किसानों की धान सोमवार व मंगलवार को लाई गई थी। जिसमें कंडवा (कीड़ा युक्त धान जिससे चावल कलरहीन हो जाता है), डिस्कलर व बदरा की मात्रा ज्यादा थी। केंद्रों में खरीदी के पूर्व जब क्वालिटी कंट्रोलरों द्वारा परीक्षण किया गया तो लगभग 90 क्विंटल धान अमानक बताया गया। जिसे रिजक्ट कर दिया गया। सोमवार को फूड इंस्पेक्टर भी केंद्र पहुंची थीं, जिन्होंने खरीदी के अयोग्य पाया था। खरीदी शुरु हो चुकी है लेकिन अभी इसमें तेजी नहीं आ पाई है। क्योंकि ज्यादातर किसानों की धान की गहाई चल रही है। बताया गया है कि मौजूदा समय पर कुछ व्यापारियों द्वारा फर्जी तौर पर पंजीयन कराकर धान केंद्र तक पहुंचाई जा रही है। किसानों की भीड़ अभी कम है इसलिए वे इसका फायदा उठा रहे है। केंद्र तक पहुंचकर बिक्री करने वाले और पंजीकृत किसानों की जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है। 
इनका कहना है
प्रत्येक खरीदी केंद्र में चेक करने के लिए क्वालिटी कंट्रोलर सर्वेयर मौजूद रहते हैं। गड़बड़ी की संभावना नहीं है। जो अमानक मिला था उसे रिजेक्ट किया गया है।
एमएस उपाध्याय, प्रबंधक नान
 

Created On :   25 Nov 2020 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story