- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बार्ज हादसे में लापता कैप्टन के...
बार्ज हादसे में लापता कैप्टन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला हुआ दर्ज, मिले दो और शव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ताऊ ते तूफान के चलते समुद्र में डूबे बार्ज पी-305 के कैप्टन और दूसरे आरोपियों को खिलाफ मुंबई पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। बार्ज के इंजीनियर की शिकायत के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं समुद्र में गिरे लोगों की तलाश में जुटी नौसेना को दो और लोगों के शव मिले हैं। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि येलो गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधाार पर आईपीसी की धारा 304 (2), 388, 34 के तहत गैर इरादतन हत्या और जान जोखिम में डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। मामले में हादसे का शिकार हुए बार्ज पी-305 के कैप्टन राकेश बल्लव और दूसरे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
तो बच जाती 50 से ज्यादा लोगों की जान
बार्ज के इंजीनियर और मामले में शिकायतकर्ता मुस्तफीजुर रहमान शेख के मुताबिक बार्ज पर मौजूद कर्मचारियों ने कई बार कैप्टन और दूसरे अधिकारियों से तट पर चलने को कहा लेकिन वे कहते रहे कि सब ठीक है।अधिकारियों की लापरवाही से 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अगर 14 से 15 मई के बीच बार्ज को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाता तो इस पर सवार 261 लोगों की जान मुसीबत में नहीं फंसती। रहमान बार्ज डूबने से पहले तक उस पर मौजूद थे। उन्हें घंटों पानी में रहने के बाद नौसेना ने बचाया। हादसे के दौरान उन्हें चोट भी आई है जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए ताडदेव स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी तक लापता हैं कैप्टन राकेश
वहीं कैप्टन राकेश ने ताऊ ते चक्रवात आने के बाद लाइफ जैकेट पहनकर बार्ज से छलांग लगा दी थी। लेकिन वे कहां हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है। नौसेना के प्रवक्ता मेहुल कार्णिक ने बताया कि बार्ज पर सवार दो और लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 24 लापता लोगों की तलाश जारी है। 186 लोगों को हादसे के बाद सुरक्षित बचा लिया गया था जबकि अब तक 51 लोगों के शव बरामद किए जा चुके है।
Created On :   21 May 2021 7:55 PM IST