सिद्धिविनायक मंदिर में अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर सभी को नहीं मिल सकेगा प्रत्यक्ष दर्शन

Not everyone will be able to get a direct view on Angarki Sankashti Chaturthi in Siddhivinayak temple
सिद्धिविनायक मंदिर में अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर सभी को नहीं मिल सकेगा प्रत्यक्ष दर्शन
सिद्धिविनायक मंदिर में अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर सभी को नहीं मिल सकेगा प्रत्यक्ष दर्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में आगमी अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के मौके पर मंदिर आम भक्तों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। बता दें कि अंगारकी संकष्टी चतुर्थी आगामी मंगलवार यानी 2 मार्च को है। मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुंबई महानगर पालिका द्वारा कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक यह फैसला किया गया है। हालांकि जिन भक्तों ने दर्शन के लिए पहले ही अपना या अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन करा रखा है उन्हें दर्शन की इजाजत दी जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को ऑलनाइन क्यूआर कोड भेजा जाएगा। जिसे गेट पर दिखाकर सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक मंदिर में प्रवेश किया जा सकेगा। यह क्यूआरकोड किसी और को नहीं दिया जा सकेगा। बता दें कि अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के दिन सिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ होती है। मुंबई और महाराष्ट्र ही नहीं देशभर से बाप्पा के भक्त उनके दर्शनों के लिए आते हैं। इसके अलावा मुंबई के चर्चगेट इलाके में स्थित जाना माना ओवल मैदान भी 26 फरवरी से पूरी तरह बंद रखने का फैसला किया गया है। मैदान में होने वाली भीड़भाड़ को रोकने के लिए मुंबई महानगर पालिका ने यह फैसला किया है।

फिर एक हजार से ज्यादा मरीज

मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में एक बार फिर एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुंबई महानगर पालिका के आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे तक महानगर में कोरोना संक्रमण के 1145 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 463 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है जबकि 5 की मौत हो गई है। फिलहाल महानगर में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 8997 है। बुधवार शाम तक महानगर में कोरोना संक्रमण के 1167 नए मामले सामने आए थे। 

Created On :   25 Feb 2021 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story