सिर्फ निरूपम ही नहीं, पूरे देश से माफी मांगे कठपुतली विनोद राय : कांग्रेस

Not only Nirupam, puppet should apologize to the whole country: Vinod Rai: Congress
सिर्फ निरूपम ही नहीं, पूरे देश से माफी मांगे कठपुतली विनोद राय : कांग्रेस
सियासत सिर्फ निरूपम ही नहीं, पूरे देश से माफी मांगे कठपुतली विनोद राय : कांग्रेस

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय को संप्रग सरकार की छवि खराब करने और देश की मजबूत अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने की साजिश में ‘मुख्य कठपुतली’ बताते हुए कहा है कि उन्हें केवल पूर्व सांसद संजय निरूपम से नहीं, बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल पूर्व सीएजी विनोद राय ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले को लेकर किए गए अपने एक दावे पर कल पूर्व सांसद संजय निरूपम से बिना शर्त्त माफी मांग ली है। खेड़ा ने बताया कि वर्ष 2014 में विनोद राय ने अपनी किताब बेचने के लिए कई मर्तबा कहा था कि पीएसी के सदस्य के रूप में निरूपम ने उन पर 2जी स्पेक्ट्रम आंवटन पर कैग की रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का नाम न शामिल करने के लिए दबाव बनाया था। तब संजय निरूपम ने राय के खिलाफ मानहानि का दावा किया था। उसी पर अब राय ने माफी मांगी है। पवन खेड़ा ने विनोद राय को ‘कठपुतली नंबर एक’ बताते हुए कहा कि उन्हें संप्रग सरकार द्वारा 2जी और कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर फर्जी रिपोर्ट देने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि यदि राय में ईमान बचा है तो उन्हें जो मेहनताना मिला है उसे वे सरकारी खजाने में लौटा दें और बाकी जीवन खुलकर ‘नागपुर के रेशमबाग’ में अपनी सेवाएं दें। कांग्रेस प्रवक्ता ने अन्ना हजारे, बाबा रामदेव, जनरल वीके सिंह, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी आदि को भी षड़यंत्रकारी बताया और कहा कि ये सभी एक चुनी हुई सरकार, एक सुदृढ़ अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने के षड़यंत्र में शामिल थे। लिहाजा इन तमाम षड़यंत्रकारियों को भी देश से माफी मांगनी चाहिए। 
 

Created On :   29 Oct 2021 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story