ध्यान दीजिए- यदि पांच महीने नहीं लिया राशन तो निलंबित हो जाएगा आपका राशन कार्ड

Note - If the ration is not taken within five months, ration card will be suspended
ध्यान दीजिए- यदि पांच महीने नहीं लिया राशन तो निलंबित हो जाएगा आपका राशन कार्ड
ध्यान दीजिए- यदि पांच महीने नहीं लिया राशन तो निलंबित हो जाएगा आपका राशन कार्ड
हाईलाइट
  • खाद्य आपूर्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश
  • राज्य में 7 लाख 90 हजार राशन कार्ड का नहीं हुआ इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकारी राशन की दुकानों से लगातार पांच महीने तक अनाज नहीं लेने वाले राशन कार्डधारकों का राशन कार्ड निलंबित हो जाएगा। राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग ने यह निर्णय लिया है। राज्य में फिलहाल डेढ़ करोड़ राशनकार्ड धारक हैं। इनमें नागपुर ग्रामीण के 13 लाख 56 हजार और नागपुर शहर के 14 लाख 18 हजार 252 लाभार्थी भी शामिल हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के शासनादेश में कहा गया है कि अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 के दौरान अनाज लिफ्टिंग रिकार्ड से पता चला है कि करीब 7.90 लाख राशन कार्ड पर कोई अनाज नहीं लिया गया। सरकार का मानना है कि पांच महीनों तक राशन कार्ड पर अनाज लेने न आने वाले अपात्र, फर्जी व अनिच्छुक हो सकते हैं। इसलिए इन राशन कार्डों की क्षेत्रीय स्तर पर जांच जरूरी है। इन राशन कार्ड पर अनाज न लेने से राज्य का अनाज उठान 88 से 90 फीसदी है। दरअसल राज्य के 700.16 लाख लाभार्थीयो का डाटा राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) में फीड है।

Created On :   4 Feb 2021 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story