शास्त्री की मौत पर बनी फिल्म रिलिज से पहले पोते ने भेजा लीगल नोटिस, जानिए क्या है मामला

Notice before the release of film based on Shastris death
शास्त्री की मौत पर बनी फिल्म रिलिज से पहले पोते ने भेजा लीगल नोटिस, जानिए क्या है मामला
शास्त्री की मौत पर बनी फिल्म रिलिज से पहले पोते ने भेजा लीगल नोटिस, जानिए क्या है मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ बनाने वाले विवेक अग्रिहोत्री फिल्म रिलीज से दो दिनों पहले लाल बहादुर शास्त्री के पोते द्वारा नोटिस भेजे जाने से नाराज हैं। अग्निहोत्री का दावा है कि उन्होंने यह फिल्म शास्त्री परिवार को दिखाई थी और उन्हें फिल्म पसंद भी आई थी। अग्निहोत्री के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के शीर्षस्थ परिवार के इशारे पर यह नोटिस भेजी गई है। फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की संदिग्ध मौत पर आधारित है। फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है। लेकिन मंगलवार रात को अग्रिहोत्री को लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री की ओर से एक कानूनी नोटिस मिला है। जिसमें फिल्म की रिलीज रोकने को कहा गया है।

अग्निहोत्री के मुताबिक उन्होंने शास्त्री के बेटों अनिल और सुनिल समेत पूरे परिवार को 7 अप्रैल को दिल्ली स्थित पीवीआर में यह फिल्म दिखाई थी। इस दौरान विभाकर भी मौजूद थे। फिल्म देखने के बाद पूरे शास्त्री परिवार ने इसकी सराहना की थी। शास्त्री के दोनों बेटों ने उन्हें फिल्म को लेकर सहमति पत्र दिया है। अग्निहोत्री ने दावा किया है कि उन्हें सूत्रों के पता चला है कि विभाकर पर कांग्रेस के शीर्ष परिवार का दबाव है। उस परिवार के आदेश पर ही शास्त्री के पोते को बलि का बकरा बनाया गया है क्योंकि वह परिवार इस मामले में उन्हें सीधा नोटिस नहीं भेज सकता।

कांग्रेस रोकना चाहती है फिल्म का प्रदर्शन 

अग्निहोत्री ने सवाल किया कि कांग्रेस फिल्म क्यों रोकना चाहती है। मुझे फिल्म को लेकर लगातार क्यों धमकाया जा रहा है। सच्चाई जानना नागरिकों का अधिकार है। अग्निहोत्री ने कहा कि वे फिल्म चार साल से बना रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ तो सुनील शास्त्री खुद मौजूद थे। फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका है। ऐसे में फिल्म रिलीज के दो दिन पहले ही नोटिस क्यों दी गई। अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्म किसी राजनीतिक मकसद के लिए रिलीज करनी होती तो उसे कुछ दिनों पहले रिलीज करते मतदान के पहले चरण के बाद नहीं। 
 

Created On :   10 April 2019 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story