अब हर दिन मिलेगी 36 हजार शिव थाली, संख्या हुई दोगुनी

Now 36 thousand Shiv Thali will be distribute every day, Just doubled
अब हर दिन मिलेगी 36 हजार शिव थाली, संख्या हुई दोगुनी
अब हर दिन मिलेगी 36 हजार शिव थाली, संख्या हुई दोगुनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाडी सरकार ने शिवभोजन योजना की तहत थाली की संख्या को बढ़ा कर प्रतिदिन 18 हजार से 36 हजार कर दिया है। शिव भोजन योजना को मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योजना के विस्तार का निर्देश दिया था। इसके अनुसार खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने भोजन की थाली की संख्या को दोगुना कर दिया है। मंगलवार को खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। इसके अनुसार फिलहाल शिवभोजन केंद्र पर न्यूनतम 75 और अधिकतम 150 थाली उपलब्ध कराई जाती थी। लेकिन योजना का दायरा बढ़ाने के बाद अब केंद्रों पर न्यूनतम 75 और अधिकतम 200 थाली उपलब्ध कराई जा सकेगी। सरकार के खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने शिवभोजन योजना के लिए केंद्र चयन के लिए मापदंड तैयार किया है।

इसके अनुसार ही नए केंद्रों का चयन हो सकेगा। इन केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार थाली कीसीमा 200 तक बढ़ाई जा सकेगी। सरकार ने कहा है कि सरकारी कार्यालय, अस्पताल, रेलवे और बाजार जैसे मुख्य जगहों पर शिवभोजन के लिए केंद्र शुरू किए गए हैं। इस योजना का भविष्य में और विस्तार किया जाएगा। राज्य के 148 केंद्रों पर 18 फरवरी को 16 हजार 237 लोगों ने शिव भोजन योजना के तहत थाली का लाभ लिया है। सरकार की ओर से शुरु किए गए केंद्रों पर 10 रुपए में थाली दी जाती है।

 

Created On :   18 Feb 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story