अब मुंबई को देश के सबसे 10 स्वच्छ शहरों में शामिल करने की मुहिम

Now campaign to include Mumbai among the 10 cleanest cities in the country
अब मुंबई को देश के सबसे 10 स्वच्छ शहरों में शामिल करने की मुहिम
अब मुंबई को देश के सबसे 10 स्वच्छ शहरों में शामिल करने की मुहिम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को देश के 10 सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल कराने के लिए महानगर की 14 गैरसरकारी संस्थाओं और आम लोगों ने मुहिम शुरू की है। इसके तहत हर रविवार को महानगर के पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक जगहों की सफाई की जा रही है। इस मुहिम में सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों को जोड़ा जा रहा है। खासकर विद्यार्थी इस मुहिम को लेकर खूब उत्साह दिखा रहे हैं। 

दरअसल मुंबई की महानगर पालिका बीएमसी भले ही देश की सबसे समृद्ध मनपा हो लेकिन शहर को स्वच्छ रखने के मामले में वह फिसड्डी साबित हो रही है। साल 2020 के स्वच्छता सर्वे में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 47 शहरों में से मुंबई का नंबर 35वां था। जबकि इससे पहले देश के कुल 100 शहरों में स्वच्छता के मामले में मुंबई का नंबर 49वां था। सामाजिक कार्यकर्ता सुभजीत मुखर्जी ने कहा कि हम जिस शहर में रहते हैं वह देश का सबसे बड़ा और आधुनिक शहर है लेकिन स्वच्छता के मामले में पिछड़ापन अच्छा नहीं है। सब कुछ सरकारों पर छोड़ देने से भी हालात नहीं बदलेंगे।

इसीलिए गैरसरकारी संगठनों ने आम लोगों की मदद से स्वच्छता सर्वे में शहर की स्थिति बेहतर करने का बीडा उठाया है। हालांकि इस काम में बीएमसी और राज्य सरकार की ओर से भी मदद का आश्वासन मिला है। इस मुहिम के तहत रविवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक लोगों को शहर की सफाई में शामिल होने का आग्रह किया जाता है। सोशल मीडिया के जरिए बड़ी संख्या में आम लोग इस मुहिम से जुड़े रहे हैं। विद्यार्थी और एनसीसी, एनएसएस से जुड़े छात्र भी इसका हिस्सा बन रहे हैं।

रविवार को सैकड़ों लोगों ने जुहू कोलीवाडा बीच, मीठी नदी व रेती बंदर माहिम, कांदीवली की पोइसर झुग्गी बस्ती, आरे कॉलोनी, खारघर तालाब और ऐरोली मैनग्रोव में साफ सफाई की। इससे पहले विभिन्न कॉलेजों के 75 विद्यार्थियों ने छोटा कश्मीर गार्डन से 3 घंटे में 200 किलो कचरा साफ किया।


 

Created On :   8 Feb 2021 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story