- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब श्मशान भूमि में परिजनों को सौपा...
अब श्मशान भूमि में परिजनों को सौपा जाएगा कोराना मरीज का शव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना की बीमारी के चलते अस्पताल में मरीज की मौत होने पर शव को घर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मृतक के अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सीधे श्मशान बुलाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की परिस्थिति में शवों को संभालने को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है। सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है।
कोरोना के कारण मरीज की मृत्यु होती है तो शव को पास के श्मशान भूमि में ले जाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा। अगर मृतक का कोई परिजन नहीं मिलता है तो मृतदेह को शवगृह में रखा जाएगा। अस्पताल के पृथक कक्ष से शव को दूसरे जगह पर ले जाने से पहले अगर मृतक के परिजन उसे देखने की इच्छा वक्त करते हैं तो मृतदेह का दूर से दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। अस्पताल में शव को संभालने वाले कर्मचारी को पीपीई का इस्तेमाल करना होगा।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि अंतिम संस्कार के बाद मृतदेह की राख इकट्ठा करने से संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। लेकिन इसके लिए सावधानी और साफसफाई का ध्यान रखना होगा।
Created On :   14 May 2020 9:31 PM IST