अब महाराष्ट्र के बंद उद्योगों का होगा पुनरुद्धार - देसाई  

Now Maharashtras closed industries will be revived - Desai
अब महाराष्ट्र के बंद उद्योगों का होगा पुनरुद्धार - देसाई  
अब महाराष्ट्र के बंद उद्योगों का होगा पुनरुद्धार - देसाई  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग ने बंद उद्योगों के लिए विशेष अभय योजना तैयार की है। इसके जरिए राज्य के बंद पड़े उद्योगों का पुनरुद्धार हो सकेगा। साथ ही रोजगार सृजन को गति मिलेगी। राज्य के सुक्ष्म, लघु और मध्यम वर्ग के उत्पादक समूहों के लिए यह योजना लागू होगी। प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने यह जानकारी दी। मंगलवार को मंत्रालय में देसाई की अध्यक्षता में प्रस्तावित अभय योजना को लेकर बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में विदर्भ, मराठवाड़ा, नाशिक, पुणे, अंबरनाथ, तलोजा, अंबड और सिन्नर के औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों और औद्योगिक संगठनों ने विभिन्न सुझाव दिए। इस पर देसाई ने उद्योग समूहों के सुझावों को नई योजना में शामिल करने के निर्देश दिए। देसाई ने कहा कि विशेष अभय योजना में बंद उद्योगों की सरकारी बकाया राशि का दंड और ब्याज पूरी तरह से माफ करके औद्योगिक संपत्ति नए खरीददार के पास हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विशेष अभय योजना उद्योग स्नेही होगी। देश के दूसरे प्रदेश इस योजना का अनुकरण करेंगे। साल 2016 में इसी तरह की अभय योजना का 287 उद्योगों ने लाभ था। इस बैठक में राज्य के उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बलदेव सिंग, उद्योग विभाग के विकास आयुक्त हर्षदीप कांबले, उद्योग विभाग के सह सचिव संजय देगांवकर उपस्थित थे। 
 

Created On :   8 Jun 2021 2:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story