अजय देवगन बनाएंगे सिनेमाघर
सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, निर्माता अजय देवगन उत्तर प्रदेश में सिंगल स्क्रीन सिनेमा घर बनाना चाहते हैं। इसको लेकर उनकी उत्तर प्रदेश सरकार से चर्चा हुई है। इससे छोटे शहरों व कस्बों में भी दर्शकों के लिए अच्छे सिनेमाघर उपलब्ध हो सकेंगे।
वाराणसी में फिल्म महोत्सव
सांस्कृतिक नगरी बनारस फिल्मकारों को खूब भा रही है। हाल के सालों में कई छोटी-बड़ी फिल्मों की पृष्ठभूमि बनारस रही है। आगामी 27, 28 व 29 दिसंबर को वाराणसी में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इसमें बॉलीवुड के जाने पहचाने निर्माता, निर्देशक व अभिनेता हिस्सा ले रहे हैं। इस फिल्म महोत्सव में उन फिल्मों को दिखाया जाएगा जिसमें बनारस नजर आया था। मसान, मोहल्ला अस्सी, जॉली एलएलबी, लगा चुनरी में दाग, रांझणा, इश्क, मुक्तिभवन, मुल्क, ब्रम्हास्त्र जैसी फिल्मों में बनारस दिखाई दिया था।
दिनेश सहगल, उप निदेशकः फिल्म बंधु के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शुटिंग शुरु होने से यूपी के कलाकारों को खूब काम मिल रहा है। अब उन्हें मुंबई जाकर संघर्ष करने की जरुरत नहीं पड़ती। कैमरा से लेकर कलाकार तक यूपी में सबकुछ सहज उपलब्ध है।’