- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब मातोश्री होगा महाराष्ट्र के...
अब मातोश्री होगा महाराष्ट्र के छात्रावासों का नाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले छात्रावासों को मातोश्री नाम दिया जाएगा। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के छात्रावास अब ‘मातोश्री-लड़कों का शासकीय छात्रावास’ और ‘मातोश्री- लड़कियों का शासकीय छात्रावास’ के नाम से जाने जाएंगे। राज्य सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस बारे में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के नियंत्रण वाले उच्च शिक्षा निदेशालय, तकनीकी शिक्षा निदेशालय और कला निदेशालय के अधीन राज्य के वर्तमान उन छात्रावासों को मातोश्री नाम दिया जाएगा तो फिलहाल किसी विशिष्ट नाम से नहीं जाने जाते हैं। इसके अलावा उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से बनाए जाने वाले नए छात्रावास को मातोश्री नाम दिया जाएगा। वहीं उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के नियंत्रण वाले गैर कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रावास को भी मातोश्री छात्रावास नाम दिया जाएगा। सरकार ने उच्च शिक्षा निदेशालय, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, कला निदेशालय और उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के नियंत्रण वाले गैर कृषि विश्वविद्यालयों को छात्रावासों को मातोश्री नाम देने के लिए आवश्यक कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश दिए हैं।
इसलिए किया नामकरण
सरकार का कहना है कि छात्रावास केवल रहने की जगह के बजाय बच्चों को आधार देने, अपनत्व और स्नेहभाव पैदा करने का आधार हो। यह भाव मन में जगाने के लिए छात्रावासों को मातोश्री छात्रावास कहना यथोचित होगा। इससे पहले बीते 5 फरवरी को राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने नागपुर में छात्रावासों को मातोश्री नाम देने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में ‘मातोश्री’ जाना पहचाना नाम है। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बाला साहेब ठाकरे ने अपने आवास को यह नाम दिया था। फिलहाल मातोश्री में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सपरिवार रहते हैं।
Created On :   16 March 2021 7:57 PM IST