अब डॉ आंबेडकर नगर तक जाएगी नागपुर - इंदौर एक्सप्रेस

Now Nagpur - Indore Express will reach to Dr. Ambedkar Nagar
अब डॉ आंबेडकर नगर तक जाएगी नागपुर - इंदौर एक्सप्रेस
अब डॉ आंबेडकर नगर तक जाएगी नागपुर - इंदौर एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपराजधानी से इंदौर तक चलने वाली ट्रेन 12924/12923 अब नागपुर से डॉ आंबेडकर नगर स्टेशन तक जाएगी। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 12924 नागपुर-डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस हर बुधवार को अपने पूर्व निर्धारित समय पर छूट कर गुरुवार को सुबह 5.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन इंदौर से गुरुवार की सुबह 5.50 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 6.35 बजे डा आंबेडकर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन 12923 डा आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार की रात 8.55 बजे डा आंबेडकर नगर स्टेशन से छूट कर बुधवार की सुबह 8.25 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

Created On :   3 Feb 2020 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story