अब पीटर ने बीमारी के आधार पर कोर्ट से मांगी है जमानत

Now Peter sought bail from the court on the basis of illness
अब पीटर ने बीमारी के आधार पर कोर्ट से मांगी है जमानत
अब पीटर ने बीमारी के आधार पर कोर्ट से मांगी है जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना वोरा हत्याकांड मामले में आरोपी पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी ने अपनी बीमारी को आधार बनाकर सीबीआई कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया है। न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने दायर आवेदन में पीटर ने कहा है कि फिलहाल एसियन हार्ट अस्पताल में  मेरा इलाज चल रहा है। यहीं मेरी बायपास सर्जरी की गई है।  पिछले दिनों पीटर को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद पीटर को अदालत की अनुमति के बाज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आवेदन में पीटर ने कहा है कि सर्जरी के बाद मुझे डाक्टरों की निगरानी में देखभाल की जरुरत है। इसलिए मुझे मेडिकल के आधार पर जमानत प्रदान की जाए। आवेदन पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने इस आवेदन पर 27 मार्च को सुनवाई रखी है।  

Created On :   22 March 2019 8:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story