अब ड्यूटी प्वाइंट से नदारद नहीं रह पाएंगे पुलिस अधिकारी व जवान

Now police officers and jawans will not be able to be absent from duty point
अब ड्यूटी प्वाइंट से नदारद नहीं रह पाएंगे पुलिस अधिकारी व जवान
सख्ती अब ड्यूटी प्वाइंट से नदारद नहीं रह पाएंगे पुलिस अधिकारी व जवान

डिजिटल डेस्क, तिवसा। पुलिस विभाग ने तकनीक का उपयोग कर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर नजर रखने का निर्णय ले लिया है। इससे अब पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद नहीं रह पाएंगे। पुलिस विभाग ने इसके लिए तिवसा शहर के 26 महत्वपूर्ण प्वाईंट पर क्यू आर कोड लगाया है जिसमें उनकी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी अपना कर्तव्य अधिक सतर्कता से निभाएं इसके लिए पुलिस को रात के समय गश्त पर जाने के बाद अब चौराहों व अन्य स्थानों पर लगाए गए क्यू आर कोड अपने मोबाइल में स्कैन करना होगा। पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल की संकल्पना से सभी थाना क्षेत्रों में यह प्रणाली लागू की जा रही है। तिवसा थाना क्षेत्र में भी कुल 26 महत्वपूर्ण स्थानों पर क्यू आर कोड लगाए गए हैं। शातिर चोरों सहित अन्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर रोक लगाने के लिए पुलिस की नाईट गश्त अधिक प्रभावी होना जरूरी है। ऐसे में कई बार पुलिस पर आरोप-प्रत्यारोप भी होते हैं। नागरिक नाईट गश्त के दौरान पुलिस के उपस्थित न रहने से घटना होने का आरोप लगाते हैं। लेकिन क्यू आर कोड के कारण अब ऐसा प्रश्न सामने नहीं आ पाएगा क्योंकि क्यू आर कोड स्कैन करते ही पुलिस अधिकारी और जवान कहां थे यह अब समय के साथ रिकॉर्ड पर आ जाएगा। तिवसा थाना क्षेत्र में तिवसा बस स्टैंड, पंचवटी चौक, सभी पेट्रोल पंप चौक, मस्जिद, ज्वेलर्स लाइन, सभी बैंक एटीएम, आनंदवाड़ी, वरखेड़, ममदापुर, गुरूदेव नगर, मोझरी की बैंक, धार्मिक स्थल में दासटेकडी, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज आश्रम, शेंदोला खुर्द, यावले पेट्रोलपंप ऐसे कुल 26 प्वाइंट पर यह क्यू आर कोड लगाए गए हैं। 
 

Created On :   16 Jan 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story