- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब पीडब्ल्यूडी करेगा मनोरा विधायक...
अब पीडब्ल्यूडी करेगा मनोरा विधायक आवास का काम, भाजपा सरकार ने एनबीसीसी को दी थी जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोरा विधायक आवास के पुनर्निर्माण के आगे का काम अब नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) के बजाय प्रदेश सरकार का सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग (पीडब्ल्यूडी) करेगा। विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक- निंबालकर और विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले की मौजूदगी में हुई उच्चाधिकार समिति ने इसको मंजूरी दी है। मंगलवार को विधानभवन में मनोरा विधायक आवास की जगह पर नए विधायक निवास की इमारत के निर्माण काम की समीक्षा के लिए बैठक हुई। इस मौके पर उच्चाधिकार समिति ने नए विधायक आवास के कामों के खर्च की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति देने के लिए मंजूरी दी। साथ ही नए विधायक आवास का काम जल्द गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे, राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण, संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब, ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत और विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद थे। इससे पहले पूर्व की भाजपा सरकार ने मनोरा विधायक आवास का पुनर्निर्माण केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) से कराने का फैसला लिया था। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एनबीसीसी ने पुराने मनोरा विधायक आवास को केवल तोड़ने का काम किया था। इसके बाद से आगे काम नहीं बढ़ पाया था।
Created On :   8 Dec 2020 8:36 PM IST