- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब निजी अस्पतालों में भी 2360 रुपए...
अब निजी अस्पतालों में भी 2360 रुपए में मिलेगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को अब 2360 रुपए में रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिल सकेगा। राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में उपचार कराने वाले कोरोना के मरीजों के लिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन की दर तय कर दी है। राज्य भर में 59 औषधि केंद्रों पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिल सकेगा। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक औषधि केंद्र निश्चित किया गया है। अमरावती विभाग में 5, नागपुर विभाग में 6, औरंगाबाद विभाग में 11, नाशिक विभाग में 9, कोंकण विभाग में 10, बृहन्मुंबई विभाग में 5 और पुणे विभाग में 13 औषध बिक्रेता तय किए गए हैं। रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आवश्यकता होने पर अस्पताल को प्राधिकृत अधिकारी के पास प्रस्ताव भेजना होगा। इसके साथ ही मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, आधार कार्ड अथवा फोटोयुुुक्त लाइसेंस अथवा प्रमाणपत्र देेना होगा। मरीज की चिकित्सा संबंधित जानकारी भी देनी होगी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने जिलाधिकारी, मनपा आयुक्तत को मरीजों को उचित मूल्य पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के बारे में सुनिश्चित करने के संबंध में आह्वान किया है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है लेकिन निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं मिलने अथवा मंहगा मिलने की शिकायतें राज्य सरकार को मिल रही थी। इसके मद्देनजर सरकार ने अब इंजेक्शन की दर तय कर दी है।
Created On :   23 Oct 2020 10:19 PM IST