अब ऑनलाइन होगा ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनिकरण, छह सेवाएं कराई ऑनलाइन उपलब्ध 

Now renewal of driving license will be done online,
अब ऑनलाइन होगा ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनिकरण, छह सेवाएं कराई ऑनलाइन उपलब्ध 
परिवहन विभाग अब ऑनलाइन होगा ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनिकरण, छह सेवाएं कराई ऑनलाइन उपलब्ध 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस नवीनिकरण (रिन्यूअल) क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनिकरण समेत छह सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। गुरुवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह जानकारी दी। परिवहन आयुक्त कार्यालय में परब ने छह सेवाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके फेसलेस सेवाएं प्रदान की जाएंगी। परब ने बताया कि लाइसेंस रिन्यूअल के अलावा डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस में पता में संशोधन करने, डुप्लीकेट वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र और वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र का पता में संशोधन करने बदलाव करने और राज्य के बाहर जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी। वहीं नया ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाणपत्र आवेदनकर्ता को पोस्ट से भेजा जाएगा। परब ने कहा कि इन सभी छह सेवाओं के लिए आवेदन, भुगतान और आवश्यक कागजात ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है। सभी सेवाओं के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल होगा। आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाएगी। इसके बाद परिवहन नाम की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करने पर आगे की प्रक्रिया पूरी करना संभव होगा। परब ने कहा कि राज्य में हर साल ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए 14 लाख आवेदन प्राप्त होते हैं।  डुप्लीकेट वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र के लिए 1 लाख, एनओसी के लिए 30 हजार, वाहन पंजीयन का पता बदलने के लिए 20 हजार, लाइसेंस का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए 2 लाख, लाइसेंस के पते में संशोधन करने के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन आते हैं। अब यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी हो सकेगी। परब ने कहा कि इस सेवा का लगभग 20 लाख लोगों को लाभ मिल सकेगा। परब ने बताया कि परिवहन विभाग की 150 में से 80 सेवाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं।

 

Created On :   2 Jun 2022 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story