- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुणे, पिंपरी में अब चलेंगे ईको...
पुणे, पिंपरी में अब चलेंगे ईको फ्रेंडली ई-रिक्शे
डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ परिसर स्थित 14 सड़कों पर अब ई-रिक्शे चलेंगे। इसकी मंजूरी Traffic police और RTO ने दे दी है। ई-रिक्शा संचालक को खुद लाइसेंस बनवाना होगा, जिसके लिए शुक्रवार से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
RTO अधिकारी बाबासाहेब आजरी ने बताया कि Central government ने पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए ई-रिक्शा चलाने की मंजूरी देने का निर्णय बहुत पहले लिया था। पुणे में इस निर्णय के कार्यान्वयन पर रिक्शा संगठनों ने विरोध दर्शाया था, लेकिन ट्रैफिक की समस्या कुछ हद तक सुलझाने के लिए ई-रिक्शा चलाने को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया। पुणे तथा पिंपरी चिंचवाड़ के किन मार्गों पर रिक्शा चलाए जा सकते हैं, इसको लेकर RTO तथा Traffic police की बैठक हुई। बैठक के बाद पुलिस द्वारा मार्गों का सर्वेक्षण किया गया और उसके बाद पुणे तथा पिंपरी चिंचवाड़ के 14 मार्ग तय किए गए। पुलिस ने भी इन मार्गों पर ई-रिक्शाएं चलाने पर आपत्ति न होने की रिपोर्ट RTO को दी। उसके बाद इन 14 मार्गों पर ई-रिक्शाएं चलाने के लिए RTO ने मंजूरी दी।
ई-रिक्शा चलाने से पहले प्रशिक्षण अनिवार्य
आजरी ने बताया कि ई-रिक्शा लाइसेन्स के लिए Central government ने कुछ शर्तें कम की है। इसके अनुसार शिक्षा की शर्त तथा मोटर ड्रायविंग स्कूल में प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय चालकों को ई-रिक्शा के डीलर्स या कंपनियों से 10 दिन का प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण लेने का प्रमाणपत्र देने के बाद ही चालक लाइसेन्स के लिए आवेदन कर सकेंगे।
8 घंटे की चार्जिंग में 80 किमी चलेगा ई-रिक्शा
ई-रिक्शा पूरी तरह से बैटरी पर चलता है, इसलिए 7 से 8 घंटों तक बैटरी चार्ज करने के बाद तकरीबन 80 से 100 किलाेमीटर रिक्शा दौड़ सकता है। बैटरी चार्ज करने के लिए 3 UNIT बिजली लगेगी। इसमे एक बार में 4 लोग बैठ सकते हैं।
Created On :   11 Aug 2017 7:26 PM IST