शिवभोजन केंद्रों पर होगी तापमान की जांच, ज्यादा तापमान होने पर पार्सल मिलेगी थाली 

Now Temperature will be check  at Shiv Bhajan centers, Parcel will be give if high temperature
शिवभोजन केंद्रों पर होगी तापमान की जांच, ज्यादा तापमान होने पर पार्सल मिलेगी थाली 
शिवभोजन केंद्रों पर होगी तापमान की जांच, ज्यादा तापमान होने पर पार्सल मिलेगी थाली 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के शिवभोजन केंद्रों में दोपहर के भोजन की थाली खाने के लिए वाले ग्राहकों की अब थर्मल गन से तापमान की जांच होगी। ग्राहक के शरीर का तापमान 100 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा होने पर उसे शिवभोजन थाली पार्सल दी जाएगी। उसे शिवभोजन केंद्र में भोजन करने की अनुमति नहीं होगी। प्रदेश सरकार ने अनलॉक 5 के तहत शिवभोजन केंद्र चालकों और ग्राहकों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। बुधवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया। इसके अनुसार शिवभोजन केंद्रों पर अब ग्राहकों को बैठने के लिए दो टेबल में कम से कम एक मीटर का अंतर रखना पड़ेगा। शिवभोजन केंद्रों में ग्राहकों को भोजन करने के अलावा बाकी समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कर्मचारियों को भी मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। केंद्रों पर 3 फिट की सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।                     

ग्राहकों के शिवभोजन थाली पार्सल मांगने पर सैनिटाइजेशन के नियमों का पालन करना होगा। हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करनी होगी। शिवभोजन केंद्रों में उपयोग में लाए जाने वाले सभी बर्तनों को सैनिटाइजेशन करना होगा। यदि संभव हो तो शिवभोजन केंद्रों में ग्राहकों के आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्ग की व्यवस्था करनी होगी। 

 
 

Created On :   21 Oct 2020 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story